बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए फेमस ऋषि कपूर ने हाल ही एक ट्वीट किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है. ऋषि कपूर का ये ट्वीट दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर है. जिस पर लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
दिल्ली के प्रदूषण पर अपना निशाना साधते हुए ऋषि कपूर ने एक फोटो शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'सांस फूलना, घबराहट, नम आंखें या तो आप प्यार में हैं या दिल्ली में...' इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा- बिल्कुल सच...
बता दें दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. लोगों को मजबूरन दमघोटू हवा में सांस लेना पड़ रहा है. वैसे ऋषि कपूर के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी दिल्ली में बढ़ते खतरनाक प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: अहमद शाह अब्दाली के किरदार में दिखेंगे संजय दत्त, देखिए 'पानीपत' से उनका फर्स्ट लुक
इतना ही नहीं देसी गर्ल ने पॉल्युशन मास्क लगाकर अपनी एक फोटो भी इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- 'द व्हाइट टाइगर के शूट के दिन. इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं. शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है. गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें. सभी लोग अपना ध्यान रखें.'
यह भी पढ़ें: पॉल्यूशन मास्क लगाकर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटो, तो लोगों ने कहा- सिगार और सिगरेट में तो बड़ा स्वाद आता है
'दीवाना', 'चांदनी', 'हिना', 'बॉबी' और 'कर्ज' जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले और 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले साल से न्यूयॉर्क में 'कैंसर' ट्रीटमेंट करा रहे थे. अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर अब 'कैंसर मुक्त' हैं.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आखिरी बार वह झूठा कहीं का में नजर आए थे. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. फिलहाल अब जल्द ही ऋषि, फरहान अख्तर के साथ तूफान में नजर आएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो