इरफान खान के बाद अब बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधान हो गया है. मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन के साथ ही पूरा देश शोक में डूब गया है. एक के बाद बड़ी-बड़ी हस्तियों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, बहुमुखी प्रतिभा संपन्न, हरदिल अजीज और जिंदादिल, ऋषि कपूर कुछ ऐसे ही थे. उन्होंने कहा, वह प्रतिभा का पावरहाउस थे. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं हमेशा सोशल मीडिया पर हमारे बीच हुई बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.
अमति शाह ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, ऋषि कपूर अपने आप में एक संस्थान की तरह थे. उन्होंने ट्वीम में लिखा,
'दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जान कर दुख हुआ. वह अपने आप में एक संस्था थे. ऋषि जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्हें उनके असाधारण अभिनय कौशल के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना. शांति'
Pained to know about the passing away of legendary actor Rishi Kapoor ji. He was an institution in himself. Rishi ji’s demise is an irreparable loss for Indian cinema. He will always be remembered for his exceptional acting skills. Condolences to his family & followers. Om Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) April 30, 2020
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (67 वर्ष) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह सप्ताह भारतीय सिनेमा के लिए भयानक रहा है और अभिनेता बहुत याद आएंगे. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "एक और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जी हमारे बीच नहीं रहे, यह भारतीय सिनेमा के लिए भयानक सप्ताह है. पीढ़ी दर पीढ़ी उनका प्रशंसक वर्ग रहा है. अद्भुत अभिनेता को बहुत याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना."
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी. चल कहीं दूर निकल जाएं
युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!
उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:
‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणीस ने भी ऋषि कपूरो को ऋद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, बॉलीवुड से फिर से दुखद खबर, मल्टीटैलेंटेड अभिनेता, निर्माता, निर्देशक ऋषि कपूर जी ने हमें छोड़ दिया. मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना
Sad news again from bollywood.
The multitalented actor, producer, director #RishiKapoor ji left us.
I am at loss of words.
This is a huge loss to Indian Cinema.
My deepest condolences to his family, friends and millions of fans.
Tribute to His great journey !
ॐ शान्ति— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 30, 2020
Source : News Nation Bureau