एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगडी को कौन नहीं जानता. एक्टिंग की दुनिया में रोहिणी किसा पहचान की मोहताज नही है. दिग्गज अदाकारा कई दशकों से बॉलीवुड में अपने काम से नाम कमा रही है. उन्होंने अपने फिल्मी सफर में एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहिणी हट्टंगडी ने कहा कि वह ऐसे मेल एक्टर्स की मां की भूमिका निभा चुकी हैं, जिनसे वह लगभग एक दशक छोटी हैं. अपने स्ट्रॉन्ग किरदारों के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस का कहना है कि जब स्टीरियोटाइपिंग अपने चरम पर पहुंच गई, तो उन्हें अपना पैर नीचे रखनो पड़े और मां की भूमिका निभाने के प्रस्ताव को ना कहना पड़ा.
आपको बता दें कि, अनफिल्टर्ड बाय समदीश के साथ एक इंटरव्यू में रोहिणी हट्टंगडी ने बताया कि, "जितेंद्र, धर्मेंद्र, अमिताभ जी, मिथुन, शत्रुघ्न सिन्हा, ये सभी मुझसे बड़े हैं, कोई दस साल भी बड़े है!" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी इस बारे में एटनबरो से शिकायत की, तो वेटरन ने हंसते हुए कहा, "लोग भूल गए हैं कि कस्तूरबा भी कभी छोटी थीं! सच में, फिल्म के आधे हिस्से में मैं जवान हूं.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, उन्होंने एक बार फिल्म निर्माता बासु भट्टाचार्य के साथ अपनी स्थिति के बारे में खुलकर बात की थी और उन्हें बताया था कि कैसे हर कोई उन्हें केवल एक मां का किरदार ही देता है. "उन्होंने मुझसे कहा, 'तो वे इसे और किसे देंगे?' मैंने उनसे कहा, 'क्या? मुझे मां की भूमिकाएं क्यों निभानी चाहिए?' फिर उन्होंने कहा, 'तुम समाजी नहीं हो. आप और संजीव कुमार दो ऐसे अभिनेता हैं जिन पर लोग पुरानी भूमिकाओं के लिए भरोसा कर सकते हैं. बाकी कौन है पुराने रोल करने वाला? कोई भी बूढ़ा दिखने की हिम्मत नहीं करता.'” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने एक मां की भूमिका नहीं करने का फैसला किया था, भले ही यह उसके रास्ते में कोई फिल्म काम न आने की कीमत पर आया हो.
हालाँकि, मुकुल आनंद की 'अग्निपथ' आने पर चीजें बदल गईं, जहाँ उन्हें अमिताभ बच्चन की माँ की भूमिका निभानी थी.“अग्निपथ से पहले, मैंने तय किया था कि मैं माँ की भूमिकाएँ नहीं करूँगी. मैंने तीन-चार फिल्मों को मना कर दिया था. मेरी सेक्रेटरी मुझसे कहती थीं, 'रोहिणी जी आप हर बात को ना कह रही हैं, प्लीज ऐसा मत कीजिए, कोई आपके पास नहीं आएगा.' मैं चाहती थी कि कम से कम मुझे निगेटिव रोल ही दे दो, मुझे हमेशा पॉजिटिव रोल ही क्यों ऑफर किए जाते हैं."
यह भी पढ़ें - IPL RCB vs RR: मैदान से विराट कोहली ने की फ्लाइंग किस की बौछार, शर्म से लाल हो गईं अनुष्का
आपको बता दें कि, रोहिणी हट्टंगडी ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पढाई की थी. उन्होंने रिचर्ड एटनबरो की बॉयोग्राफी फिल्म गांधी (1982) में कस्तूरबा गांधी के रूप में अभिनय किया था. एक्ट्रेस उय समय महज 27 साल की थीं. रोहिणी हट्टंगडी को फिल्म में अपने काम के लिए कापी प्रसिद्धी मिली थी.