मुंबई: एस राजामौली की फिल्म RRR के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. खासतौर पर फिल्म का गाना 'नाटु नाटु' बहुत पसंद किया जा रहा है. इस गाने को लेकर दीवानगी इस कदर है कि इंस्टाग्राम पर धड़ाधड़ रील्स बन रही हैं. क्या आम जनता और क्या सेलेब्रिटीज हर कोई 'नाटु फीवर' का शिकार है. यूट्यूब पर इस गाने के 122 मिलियन व्यू हो चुके हैं. हर कोई इस गाने के स्टेप्स कॉपी करना चाहता है लेकिन राम चरण और जूनियर एनटीआर की रफ्तार पकड़ना कोई आसान काम नहीं. इस गाने के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने माइक पर आवाज से जो जादू डाला. फिल्म के एक्टर्स ने अपनी एनर्जी से इसका असर दोगुना कर दिया. अब यही जादू ऑस्कर के स्टेज पर दिखने वाला है.
जी हां जल्द ही इस गाने पर पूरा अमेरिका नाचता हुआ नजर आएगा. खबर है कि Oscar 2023 में राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव लाइव परफॉर्म करेंगे. अब हर किसी की नजर इस परफॉर्मेंस पर है. Naatu Naatu का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है. इससे पहले भी वे कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में कमाल का म्यूजिक दिया है. उन्हीं के बेटे काल भैरव ने इस गाने को गाया है. बता दें कि इस गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल किया था और अब ऑस्कर में यह 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' कैटेगरी के लिए नॉमिनेटेड है. म्यूजिक ने जितना इंप्रेस किया है. फिल्म के कलाकारों ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से इसमें जान फूंक दी है. उन्होंने इस गाने के लिए करीब एक महीने तक रिहर्सल की थी.
राष्ट्रपति के महल में शूट हुआ था 'Naatu Naatu'
RRR का यह हिट गाना यूक्रेन में शूट हुआ था. उस वक्त तक वहां के हालात सामान्य थे. RRR की टीम कुछ जरूरी सीक्वेंस की शूटिंग के लिए वहां गई थी. इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के महल में हुई थी.