फिल्म आरआरआर (RRR) ने भारत में को अपना नाम किया हि है, लेकिन एसएस राजामौली (S.S Rajamouli) की इस फिल्म ने इंटरनैश्नल स्टेज पर भी खूब नाम कमाया है. साथ ही अब, इश महाकाव्य निर्देशन ने एक और उपलब्धी हासिल कर ली है. जी हां आपने सही सुना. फ़िलेडैल्फ़िया फिल्म क्रिटिक्स सर्कल वार्षिक पुरस्कारों (Philadelphia Film Critics Circle Annual Awards) में फिल्म ने तीन पुरस्कार जीते हैं, जिनमें बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट स्कोर/साउंडट्रैक शामिल हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म के आधिकारिक निर्माताओं ने इस खुशखबरी को दुनिया भर के साथ शेयर किया और लिखा, "3 ट्रॉफी #RRRForOscars #RRRMovie के साथ हमें पुरस्कार देने के लिए धन्यवाद @PhilaFCC."
यह भी पढ़ें - Happy Birthday Govinda: इल्जाम से किया था डेब्यू, हसीना मान जाएगी से लेकर शबनम के गाने को दी आवाज..
आपको बता दें कि, आरआरआर टीम पर प्यार बरसाने से कई कई फैंस खुद को नहीं रोक सके. सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने ट्वीट किया और लिखा, "बधाई हो‼︎ यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं जितना देखता हूं उतना ज्यादा प्यार करता हूं‼︎" जबकि अन्य ने लिखा, "जीवन भर की एक फिल्म जिसे आप हमेशा के लिए स्क्रीन पर देखना चाहेंगे."
यह भी पढ़ें - Anil Kapoor:बॉलीवुड से ऊब गए अनिल कपूर! Rishab Shetty संग कन्नड फिल्म में करना चाहते हैं काम
फिल्म के बारे में बात करें को, आरआरआर एक ऐतिहासिक फिक्शन है, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीता राम राजू और कोमाराम भीम के रूप में हैं. बता दे कि, अजय देवगन, श्रिया सरन, आलिया भट्ट और अन्य कलाकार भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म इन दो ऐतिहासिक शख्सियतों की एक काल्पनिक मुलाकात पर आधारित है, जिसमें आलिया भट्ट सीताराम राजू की प्रेमिका, सीता के रूप में हैं.