बॉलीवुड में अवॉर्ड शो का आगाज़ हो चुका है। हाल ही में 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के इस साल के पुरस्कारों की सूची का खुलासा हुआ, लेकिन ये लिस्ट देखकर अक्षय कुमार के फैंस काफी नाराज़ हो गए।
दरअसल, इस नॉमिनेशन लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म का नाम शामिल नहीं है। जबकि, हाल ही में अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
ये भी पढ़ें: जब बच्चे के साथ 'गो पागल' के रंग में डूबे जॉली एलएलबी यानि अक्षय कुमार
इस साल के पुरस्कारों की लिस्ट में नॉमिनेशन में आमिर खान की 'दंगल', अमिताभ बच्चन की 'पिंक', सलमान कान की 'सुल्तान', शाहिद कपूर की 'उड़ता पंजाब', सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का नाम है।
ऐसे में सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेयर अवॉर्ड में अक्षय कुमार का नाम शामिल ना होने पर उनके फैंस ने ट्विटर पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। एक यूज़र ने लिखा कि एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी दो बेहतरीन फिल्मों का नॉमिनेशन ना होने पर पता चलता है कि अवॉर्ड सेल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार इस साल 'पैडमैन' में आएंगे नजर, इसके अलावा इन फिल्मों से मचाएंगे धमाल
Source : News Nation Bureau