अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' में इस्तेमाल की गई वर्दी की नीलामी का मुद्दा कानूनी विवाद में फंस गया है।
वर्दी नीलामी की मामले पर सैन्य अधिकारीयों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
वर्दी विवाद में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना समेत एक वेबसाइट को लीगल नोटिस भेजा गया है।
नोटिस भेजने वालों में 21 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें 11 सर्विंग आर्मी ऑफिसर्स, एक आईएएफ अधिकारी और सात सेवानिवृत ऑफिसर्स है।
नोटिस में कहा गया है कि 'इन लोगों ने सशस्त्र बलों के कर्मियों व शहीद सैनिकों की विधाओं के भावनाओं से खेला है।'
यह नोटिस नीलामी करने वाली संस्था साल्टस्काउट को भी भेजा गया है, जिसने नौसेना अधिकारी की वर्दी की ऑनलाइन बोली लगाई है।
यह नीलामी 26 मई की रात बंद होगी।
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को वकील स्मिता दीक्षित ने नोटिस भेजा है।
उन्होंने कहा, 'ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार की वर्दी की नीलामी के बारे में पोस्ट किया था। सैन्य अधिकारीयों ने इसका विरोध किया है। हमने नोटिस भेज दिया है जिसके उन्हें सात दिन के अंदर जवाब देना होगा।'
Twinkle Khanna put a post on Instagram in which she’s stated that Akshay Kumar's Naval uniform which he wore in a film is up for auction. This was objected by veterans & officers. We've sent notice to which they'll have to reply in 7days: Smita Dikshit, lawyer who sent the notice pic.twitter.com/6ECiCoizDH
— ANI (@ANI) May 9, 2018
और पढ़ें: यूलिया ने रिलेशनशिप को लेकर लिखी ये बड़ी बात, सलमान से हुआ ब्रेकअप!
नौसेना की वर्दी की नीलामी पर कुछ सेवारत व पूर्व सैनिकों ने अपनी नाराजगी जताई है।
उनका कहना है कि इस वर्दी की नीलामी कर इन दोनों लोगों ने राष्ट्रीय हितों के प्रति असम्मान दिखाया है और साथ ही सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधावाओं की भावनाओं से खेला है।
इस कानूनी नोटिस में अक्षय और ट्विंकल से नीलामी रद्द करने के लिए कहा गया है और चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं करने पर भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 2016 में आई रुस्तम में अक्षय कुमार ने जो नौसेना की वर्दी पहनी थी उसे नीलम किया जा रहा है।
नीलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल पशुओं की देखरेख और बचाव अभियान को समर्थन देने के लिए किया जाएगा।
Hi all 🙋🏻♂️ I'm thrilled to announce that you can bid to win the actual naval officer uniform I wore in Rustom! Auction's proceeds will support the cause of animal rescue and welfare. Place your bid at https://t.co/6Qr0LRnTFm! pic.twitter.com/FF23tlogs1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 26, 2018
अक्षय कुमार और ट्विंकल ने इसे लेकर ट्वीट किया, जिसकी कई यूजर्स ने आलोचना ने की। इस मामले पर ट्विंकल को कानूनी कार्रवाई की धमकी मिली थी।
नौसेना की वर्दी की नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपये से हुई थी, जो 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपये पहुंच गई।
वर्दी की नीलामी के फैसले पर ऑफिसर संदीप अहलावत ने ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि सम्मान और बलिदान है। अगर आपने इसे नीलाम करने की कोशिश की तो वह उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे।
इस मामले में ट्विंकल खन्ना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह हिंसक धमकियों से जवाब नहीं देंगी, बल्कि कानून कार्रवाई करेंगी।
As a society do we really think it’s all right to threaten a woman with bodily harm for trying to raise funds for a charity by auctioning a uniform used in a movie,a piece of film memorabilia ? I will not retaliate with violent threats but by taking legal action! #JaiHind https://t.co/OF7e5lTHel
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 29, 2018
वर्दी विवाद पर अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को सपोर्ट करते हे नज़र आये। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, मैं अपनी बीवी के साथ हूं.. मुझे कुछ फर्क नहीं पढता कौन क्या बोलता है।'
अक्षय को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
और पढ़ें: 37 साल पहले रिलीज हुई 'रॉकी' ने संजय दत्त को दी ये सीख, 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau