डायरेक्टर मधुर भंडराकर की फिल्म 'इंदु सरकार' को हरी झंडी दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिल्म शुक्रवार 28 जुलाई को ही रिलीज होगी। कोर्ट ने कहा, 'राष्ट्र हित और लोगों के जानने का अधिकार, किसी व्यक्ति विशेष की प्रतिष्ठा से ज्यादा महत्वपूर्ण है।'
बता दें बॉम्बे हाईकोर्ट ने संजय दत्त की बॉयोलोजिकल बेटी प्रिया की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
प्रिया ने अपनी याचिका में पूछा था कि डायरेक्टर मधुर भंडारकर बताएं इस फिल्म में क्या काल्पनिक है और क्या वास्तविक। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज रोकने की भी मांग की थी।
और पढ़ें: PICS: जानें, कौन है ड्रग मामले में फंसी साउथ की अभिनेत्री चार्मी कौर
मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' 1975-77 के दौरान इंदिरा सरकार में लगने वाली इमरजेंसी पर आधारित है। इसमें नील नितिन मुकेश, कीर्ति और कुल्हारी तोता राय चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में है। इसमें सुप्रिया विनोद, अनुपम खेर भी हैं। फिल्म में किरदार दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व संजय गांधी से प्रेरित हैं।
सीबीएफसी ने 12 कट के साथ दो खंडन के साथ फिल्म इंदु सरकार को मंजूरी दी। इसमें हटाए गए शब्दों में आरएसएस व अकाली जैसे भी शामिल हैं।
और पढ़ें: PICS: सनी लियोनी पहली बार ये काम करने को लेकर हैं बेहद एक्साइडेट
Source : News Nation Bureau