'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' और 'हिंदी मीडियम' दिल्ली में हुईं टैक्स फ्री

'हिंदी मीडियम' पहले ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में टैक्स फ्री घोषित कर दी गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' और 'हिंदी मीडियम' दिल्ली में हुईं टैक्स फ्री

सचिन और इरफान की फिल्में दिल्ली में टैक्स फ्री हुईं

Advertisment

हाल ही में रिलीज हुई 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' और इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को इन फिल्मों को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।

'हिंदी मीडियम' दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है। यह फैमिली ड्रामा है, जो एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। इरफान अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देने चाहते हैं, जिससे समाज के कुलीन वर्ग द्वारा उसे स्वीकार किया जा सके। उनकी कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।

ये भी पढ़ें: Viral: ये क्या.. जींस को फाड़ा और फिर धागा चबाने लगे सलमान खान!

इन जगहों पर पहले ही टैक्स फ्री हुई 'हिंदी मीडियम'

22 करोड़ रुपये के बजट में तैयार फिल्म को खूब सराहना मिल रही है। 'हिंदी मीडियम' पहले ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में टैक्स फ्री घोषित कर दी गई है।

वहीं सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स 26 मई 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सचिन के क्रिकेटर से भगवान बनने तक की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। यह एक डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें वीडियो के जरिए सचिन की निजी जिंदगी पर प्रकाश डाला गया है।

'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का डायरेक्शन जेम्स एर्सकिन ने किया है। इसके प्रड्यूसर रवि बागचंदका हैं। वहीं सचिन के बचपन का किरदार उनके बेटे अर्जुन के दोस्त ने निभाया है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Source : News Nation Bureau

Hindi Medium Sachin: A Billion Dreams
Advertisment
Advertisment
Advertisment