Sai Pallavi Birthday : साउथ की शानदार एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, उनका सिंपल अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है. बिना मेकअप माथे पर बिंदी चेहरे पर लाली और बदन पर साड़ी साई के लुक को परफेक्ट बनाता हैं. उनकी हर अदा पर फैंस मर मिटते हैं. तभी तो उनकी फैन फॉलोइंग इतनी लंबी चौड़ी है. एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री की बेस्ट अदाकारा के रूप में उभरीं. उन्होंने अपने पास आने वाली हर चीज को खास बनाया, चाहे वो एक पत्नी के रूप में हो, जो काली में अपने पति के गुस्से के मुद्दों से निपटती है. या फिदा में तेलंगाना गांव की belle.
साई ने मलयालम, तेलुगु और तमिल सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और दर्शकों ने उनके हर रोल को पसंद भी किया. लेकिन एक्ट्रेस की कुछ ऐसी बातें हैं, जो आपको हैरान कर देंगी. आज हम एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी काम करने की तीन सख्त पॉलिसी के बारे में बात करेंगे, जिसे जानकर आप थोड़ा हैरान होने वाले हैं.
नो किसिंग पॉलिसी -
फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले उन्होंने साफ कर दिया था कि वो फिल्मों में किस नहीं करेंगी, जिसपर उन्होंने बात करते हुए कहा था कि, 'मैं चाहती हूं कि मेरा पूरा परिवार एक फिल्म देखे. मैं लिपलॉक का हिस्सा बनकर उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहती ऑनस्क्रीन किसिंग का हिस्सा नहीं बनना एक सही कदम है.'
नो शॉर्ट ड्रेस पॉलिसी -
अगर आप साई पल्लवी को नोटिस करते हैं, तो उन्हें आपने केवल एथनिक में ही देखा होगा. वो साड़ी, एथनिक सूट और गाउन जैसी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने न केवल स्क्रीन पर बल्कि ऑफ स्क्रीन भी शॉर्ट ड्रेस पॉलिसी का पालन करती हैं. अदाकारा ने खुलासा किया था कि वो एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और आरामदायक रहने के लिए शॉर्ट्स नहीं पहनते थे.
नो मेकअप पॉलिसी -
शोबिज की दुनिया में मेकअप एक्टर्स के काम का अहम हिस्सा माना जाता है. लेकिन साई पल्लवी इन सबसे फ्री हैं. ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ वो ऑफ-स्क्रीन भी बिल्कुल मेकअप नहीं करती. मेकअप पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'मुझे लगता है, ये शायद वो व्यक्ति है जो मैं हूं. मैं दूसरी तरफ नहीं जानती कि यह कैसा महसूस हो सकता है. हो सकता है कि परफेक्ट दिखने का बहुत दबाव हो और मैं यह नहीं कह रही हूं कि मेकअप मदद नहीं करता है. यदि यह आपको आश्वस्त महसूस कराता है, तो आपको इसे करना चाहिए. मुझे इस तरह आत्मविश्वास महसूस होता है और मुझे लगता है कि मैं अच्छा कर रही हूं.'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने मेकअप न करने का एक और कारण यह भी बताया कि वो एक अदाकारा के रूप में अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं. वो युवा लड़कियों को एक जोरदार और स्पष्ट संदेश देना चाहती हैं कि सुंदर दिखने के लिए उन्हें मेकअप की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : Ananya Panday के बाल्टी बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, लोगों ने उड़ाया मजाक