Advertisment

कार्डियक अरेस्ट से हुआ था वाजिद खान का निधन, परिवार ने डॉक्टरों के लिए कही ये बात

परिवार ने यह भी बताया कि वाजिद खान (Wajid Khan) की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. बयान में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई उल्लेख नहीं किया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
wajid khan

वाजिद खान( Photo Credit : फोटो- @thesajidwajid Instagram)

Advertisment

संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन के बाद शुक्रवार को उनके परिवार ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया है. परिवार ने यह भी बताया कि वाजिद खान (Wajid Khan) की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. बयान में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.

View this post on Instagram

A post shared by Sajid And Wajid (@thesajidwajid) on

बयान में कहा, 'हमारे सबसे प्यारे वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन 47 साल की उम्र में 1 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से सुराना सेठिया अस्पताल में 00:30 बजे हुआ. पिछले साल उनका एक सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और उनका गले के संक्रमण का इलाज चल रहा था.'

बयान में आगे कहा, 'हम डॉ. प्रिंस सुराणा के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जो हमारे परिवार की तरह हैं और जिन्होंने वाजिद खान (Wajid Khan) की देखभाल एक भाई की तरह की थी. डॉ प्रशांत केवले, डॉ कीर्ति सबनीस, डॉ निखिल जैन, डॉ रूपेश नाइक, डॉ दीपेन देओल, डॉ असीम थम्बा और पूरे अस्पताल के कर्मचारी, जो वाजिद का इलाज कर रहे थे और उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, हम आप में से प्रत्येक को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हैं.' बयान को संगीतकार भाई जोड़ी साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वाजिद खान (Wajid Khan) अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों, एक बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं.

Source : IANS

Wajid Khan Sajid-Wajid
Advertisment
Advertisment