काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आज चिल्ड्रन डे के खास मौके पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, फिल्म की कहानी पारिवारिक समस्या से जुड़ी है, सादगी से परिपूर्ण है और यही चीज कहानी को सबसे दिलचस्प बनाती है.कहानी में काजोल एक मां का किरदार निभा रही है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली हर समस्या से अकेले लड़ती है साथ ही बेटे को भी हौसला देती है. फिल्म की कहानी इमोशन, फेमिली ड्रामा और चुनौतियों से भरी हुई है. फिल्म में बेटे का किरदार विशाल जेठवा निभा रहे हैं, जिन्हें कहानी में वेंकटेश उर्फ वेंकी नाम दिया गया है. ट्रेलर की शुरूआत मां और बेटे के मजाक से होती है.
दोनों को राजेश खन्ना की फिल्म का डायलॉग 'जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए बाबू मोशाय' बोलते हुए देखे जा सकता है. वेंकी किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें हॉस्पिटल के बेड पर लेटा हुआ देखा जा सकता है. फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कहानी दर्शकों को एक सीख देगी कि कैसे मुश्किल परिस्थिती को हंसते खेलते हुए पार करना चाहिए. वेंकी की हालत काफी खराब है, और अपने सपनों को पूरा करने की होड़ है, ऐसे में काजोल कभी अपने बेटे के सामने खुद को कमजोर नहीं पड़ने देती हैं और अंत तक उनका हौसला बढ़ाती हैं.
यूजर्स का कैसा रहा रिएक्शन
वहीं ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने पसंद किया है. वहीं एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ट्रेलर को देखकर रोना आ गया, वहीं दूसरे ने लिखा, ये मूवी सुपरहिट होगी. वगैरह वगैरह..इस तरह कई लोगों के कमेंट जारी हैं.फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को दिल को छू लिया तो ऐसे में मूवी ब्लॉकबास्टर पर सुपर हिट हो सकती हैं. फिल्म में काजोल के साथ आमिर खान, राहुल बोस, वर्षा कुकरेजा, प्रकाश राज, और अहानी कुमारी मुख्य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 दिसंबर को रिलीज होगी. साथ ही ये फिल्म सलाम वेंकी रेवती द्वारा निर्देशित है.
Source : News Nation Bureau