Advertisment

सचिन, कपिल देव, गावस्कर या धोनी कौन है महान प्लेयर? सलीम खान ने बताया

जिसके लिए इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सचिन, कपिल देव, गावस्कर या धोनी कौन है महान प्लेयर? सलीम खान ने बताया

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान साथ में उनके पिता

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म भारत 5 जून रो रिलीज हो रही है. जिसके लिए इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अब फिल्म प्रमोशन के लिए सलमान खान के पिता सलीम खान भी उनके साथ आ गए हैं. एक मीडिया चैनल से बात करके हुए सलमान खान और सलीम खान ने कई बातों का खुलासा किया. इस बातचीत में उन्होंने अपने क्रिकेट लव और महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बताया. जब ग्रेट क्रिकेटर की बात आती है तो लोग कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और सुनील गावस्कर का नाम लेते हैं. लेकिन गेम अपने कॉन्ट्रीब्यूशन के अनुसार आपको कौन सा क्रिकेटर सबसे ग्रेट लगता है? इस सवाल के जवाब में सलीम खान ने बताया- 'महेंद्र सिंह को बहुत एक्सपीरियंस है. धोनी नैचुरली कूल आदमी हैं. आप उसे डेवलेप नहीं कर सकते. आपने उन्हें कठिन से कठिन परिस्थिति में भी बहुत कूल नजर आते देखा होगा.'

 यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष, बैठक में हुआ फैसला

'मैच के अंदर हार रहे हैं या कोई निर्णय गलत ले लिया गया. लेकिन आप देखेंगे कि धोनी बहुत शांत रहते हैं. उनका बॉडी लैंग्वेज भी कभी डिसटर्ब नहीं होता है. ये उनके अंदर एक रेयर क्वालिटी है. बेहद स्पेशल है. इसे डेवलेप नहीं कर सकते. या तो आपके पास होगा या नहीं. गड़बड़ी की परिस्थिति में तो पैनिक बटन दबता है. कोई मुंह में उंगली दबाता है. कोई हाथ बांधने लगता है तो कोई घबराने लगता है. लेकिन धोनी का पता नहीं चलता. वो हर परिस्थिति में कूल रहते हैं. जो कि मुश्किल काम है. इसलिए भी क्योंकि इतने सारे लोग होते हैं, इतनी जगह दिखाया जा रहा होता है. ऐसे में सही निर्णय लेना बहुत जरूरी होता है.'

आगे सलीम ने कहा- महेंद्र जो विकेट कीपर का काम करते हैं तो वो पिच और बॉल के सबसे करीब होते हैं. वो टीम के लिए एक अच्छे एडवाइजर भी हैं. कैसे चीजों को मैनेज करना है वो अच्छे से जानते हैं. वो टीम के प्येलर की खामियां भी जानते हैं. क्रिकेट दिमाग से खेला जाता हा और अगर दिमाग कूल रहे तो चीजें आसानी से हो जाती हैं. फिल्म की बात करें तो भारत में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. अली अब्बास जफर ने इसे डायरेक्ट किया है.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan mahendra-singh-dhoni Sachin tendulkar Kapil Dev Bharat Movie
Advertisment
Advertisment