काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान पर कानूनी शिकंजा कस गया है। जोधपुर की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार करते हुए पांच साल की सज़ा और दस हज़ार का जुर्माना लगाया है। आज सलमान के वकील ने जोधपुर सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दी जिसका फैसला कल सुनाया जाएगा।
सलमान की आज की रात भी सेंट्रल जेल में गुज़रेगी। सलमान खान को चौथी बार जोधपुर जेल भेजा गया है। इससे पहले सलमान इस जेल में चिंकारा के अवैध शिकार के मामलों में 1998, 2006 और 2007 में 18 दिन बिता चुके हैं।
वह हर बार जमानत पर रिहा हुए थे। सलमान पिछले 20 साल में अन्य मामलों में भी कानूनी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए फुटपाथ पर लेटे एक व्यक्ति को टक्कर मारकर उसकी गैर इरादतन हत्या के मामले में सलमान पांच साल सजा के ऐलान के बाद मुंबई हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं।
और पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान की जमानत पर कल आएगा फैसला, आज फिर जेल में गुजरेगी रात
Source : News Nation Bureau