हिरण शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर अदालत में नहीं होंगे पेश

राजस्थान के जोधपुर में हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी एक्टर सलमान खान कोर्ट में पेश नहीं होंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
हिरण शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर अदालत में नहीं होंगे पेश

एक्टर सलमान खान (फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान के जोधपुर में हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी एक्टर सलमान खान कोर्ट में आज पेश नहीं होंगे। अदालत ने सलमान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। अवैध हथियार रखने और शिकार करने के मामले में अभिनेता ट्रायल कोर्ट से बरी हुए थे। 

आज सलमान खान के अदालत में पेश होने की संभावना जताई जा रही थी। जोधपुर कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 22 जुलाई तक टाल दी है।

InPics: 'बोस' के लिए राजकुमार राव ने बढ़ाया 11 किलो वजन, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के वकील आनंद देसाई एक दिन पहले जोधपुर पहुंच गए थे। उन्होंने स्थानीय वकील हस्तीमल सारस्वत से मुलाकत कर इस मामले पर चर्चा की। सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे और तब्बू पर भी शिकार का आरोप है।

2 अक्टूबर 1998 को पुलिस ने सलमान खान के खिलाफ चिंकारा और कांकाणी में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। ये सभी मामले अलग-अलग दर्ज किए गए है। इस मामले की जांच के दौरान सामने आया कि सलमान खान के पास  हथियारों की लाइसेंस खत्म हो चुकी थी।

और पढ़ें: 'जग्गा जासूस' का 'फिर वही' गाना सुनकर आप हो जाएंगे इमोशनल

Source : News Nation Bureau

Salman Khan JODHPUR black buck poaching
Advertisment
Advertisment
Advertisment