Advertisment

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले का कनेक्शन राजस्थान से जुड़ा, रफीक ही था मास्टमाइंड

रफीक मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले के बासनी गांव का रहने वाला है. मुंबई के कुर्ला इलाके में उसका चाय का होटल है. इस होटल पर शूटरों का अक्सर आना-जाना था.

author-image
Prashant Jha
New Update
salman khan

सलमान के घर फायरिंग मामले के तार राजस्थान से जुड़ा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में अब राजस्थान का कनेक्शन सामने आ रहा है. गैंगस्टर रोहित गोदारा और लारेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान के नागौर के बदमाश ने इसका पूरा प्लान बनाया. इसका खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद हुआ. इस केस में मुंबई पुलिस ने पांचवें आरोपी के तौर पर मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई नागौर के बासनी गांव में हुई है. रफीक मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले के बासनी गांव का रहने वाला है. मुंबई के कुर्ला इलाके में उसका चाय का होटल है. इस होटल पर शूटरों का अक्सर आना-जाना था. उसी इलाके में रफीक रहता भी है. अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि रफीक ने ही सलमान के घर का वीडियो बना लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को दिया था.

पूछताछ में सामने आया कि शूटर्स को ठहराने और फायरिंग के दौरान काम में ली गई बाइक भी रफीक ने ही दिलावाई थी. मुंबई पुलिस की अब तक की इन्वेस्टिगेशन में इसी का रोल इस फायरिंग केस में बतौर मास्टमाइंड सामने आया है. पूछताछ में रफीक ने बताया कि सलमान खान के घर फायरिंग से पहले 8 और 11 अप्रैल को कुर्ला में दोनों शूटर से मुलाकात की थी. इसके बाद ही उसने सलमान खान के घर की रेकी कर वहां का वीडियो बनाया और अनमोल बिश्नोई को भेजा था.

रफीक चौधरी ने सलमान के घर की रेकी की थी

बता दें कि रफीक चौधरी ने ही गोलीबारी से ठीक दो दिन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी ने 12 अप्रैल को अभिनेता के आवास की रेकी करते हुए एक वीडियो भी शूट किया था और उसे अनमोल बिश्नोई को भेजा था. यह गोलीबारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के आदेश पर की गई थी.

पुलिस ने आरोपियों को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा
सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को कोर्ट ने 27 मई तक के लिए जेल भेज दिया है. बुधवार को इस मामले में दोनों आरोपियों की चौथी बार कोर्ट में पेश किया गया. दोनों बीते 16 अप्रैल से पुलिस हिरासत में हैं. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Salman Khan house firing case Salman Khan house Firing case news rafiq Salman Khan house Firing case Salman Khan House Firing Case connection rajasthan
Advertisment
Advertisment