बॉलीवुड एक्टर फराज खान (Faraaz Khan) गंभीर रूप से बीमार हैं और आईसीयू में भर्ती हैं. 1990 के दशक में आई ‘फरेब’ और ‘मेहंदी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं फराज खान (Faraaz Khan) बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान के बेटे हैं. बीते दिनों फराज के इलाज के लिए परिवार वालों ने सोशल मीडिया के सहारे चंदा जुटाने का फैसला किया था. लेकिन अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) फराज की मदद को आगे आए हैं.
यह भी पढ़ें: Sandalwood Drug Case: विवेक ओबेरॉय के घर बेंगलुरु पुलिस ने मारा छापा
सलमान खान (Salman Khan) ने फराज के सारे मेडिकल्स बिल्स चुका दिए हैं. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने शेयर की है. कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने लिखा, 'आप सच में महान इंसान हो सलमान खान. फराज खान की देखभाल करने और उसके मेडिकल बिल्स के लिए थैंक्यू. एक्टर फराज खान क्रिटिकल कंडीशन में हैं. और सलमान उनके साथ खड़े हैं और उनकी मदद कर रहे हैं जैसे कि वो बाकी और लोगों की मदद करते हैं. मैं हूं और हमेशा उनकी सच्ची फैन रहूंगी. अगर लोगों को ये पोस्ट पसंद नहीं आती तो मुझे इसकी परवाह नहीं. आपके पास मुझे अनफॉलो करने का ऑप्शन है. ऐसा मैं फील करती हूं. मैं फिल्म इंडस्ट्री मैं जितने भी लोगों से मिली हूं, उसमें मुझे लगता है कि वो सबसे सच्चे इंसान हैं.'
यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना खान ने शेयर किया Video, लोगों ने किए ऐसे कमेंट
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने भी फराज खान (Faraaz Khan) के लिए चंदा जुटाने की लोगों से अपील की थी. पूजा भट्ट ने लिखा, 'कृप्या जितना हो सके शेयर कीजिए और कॉन्ट्रिब्यूट कीजिए. मैं भी कर रही हूं. बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो.' फराज की सेहत से जुड़ी जानकारी उनके परिवार के सदस्य फरहाद अबूशर और अहमद शमून ने चंदा जुटाने वाले मंच पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि फराज खान (Faraaz Khan) करीब एक साल से खांसी और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं. हाल में यह बीमारी बढ़ गई है. अबूशर ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी हालत देखने के बाद उनसे अस्पताल में भर्ती होने को कहा, क्योंकि खांसी काफी ज्यादा थी और संक्रमण को बढ़ने से रोकना था.
Source : News Nation Bureau