आम लोग हों या बॉलीवुड के सेलेब्स सभी को कभी ना कभी अपने पड़ोसियों के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ ही जाता है. इस पचड़े में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी फंसे हुए हैं. दरअसल सलमान खान का अपने पड़ोसी सेवानिवृत्त एनआरआई, केतन कक्कड़ के साथ विवाद चल रहा है. सलमान ने बीते दिनों अपने पड़ोसी के खिलाफ क मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिस पर कोर्ट में सुनवाई हुई. सलमान खान की तरफ से वकील प्रदीप गांधी ने पक्ष रखा. सलमान की तरफ से दायर याचिका में पड़ोसी पर उन्हें बदनाम करने और विवाद को धार्मिक रंग देने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: सैफ के बेटे इब्राहिम संग घूमने निकलीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, पैपराजी को देख छिपाया मुंह
सुनवाई के दौरान सलमान खान (Salman Khan) के हवाले से वकील ने पड़ोसी केतन से पूछा, 'आप मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा खराब क्यों कर रहे हैं और इसके बीच धर्म क्यों ला रहे हैं? मेरी मां एक हिंदू हैं, मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरे भाइयों ने हिंदुओं से शादी की है. इसके साथ ही हम सभी त्योहार मनाते हैं. आप पढ़े-लिखे हैं.. इस तरह के आरोप लगाने वाले गुंडे नहीं. इस दौर में सबसे आसान काम कुछ लोगों को इकट्ठा करना, सोशल मीडिया पर आना और अपना सारा गुस्सा निकालना है. राजनीति में आने की मेरी कोई इच्छा नहीं है.'
क्या है मामला
सलमान खान (Salman Khan) द्वारा पड़ोसी पर आरोप लगाया गया है कि केतन कक्कड़ ने यूट्यूब इंटरव्यू में एक्टर को बदनाम करने की कोशिश की है. बता दें कि रायगढ़ के में जमीन के एक टुकड़े को केतन कक्कड़ और उनके पड़ोसी बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान के बीच एक विवाद छिड़ गया है. सलमान खान (Salman Khan) ने पड़ोसी केतन कक्कड़ पर सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ लगातार विभिन्न दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक सामग्री को अपलोड करने, पोस्ट और प्रकाशित करने का आरोप लगाया है.