Advertisment

Salman Khan Birthday: क्या आप जानते हैं दमदार बॉडी वाले सलमान खान को है ये गंभीर बीमारी

सलमान अपने पांच भाई-बहनों (सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता) में सबसे बड़े हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद भाईजान ने दिल खोल कर सबकी मदद भी की है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Salman Khan Birthday: क्या आप जानते हैं दमदार बॉडी वाले सलमान खान को है ये गंभीर बीमारी

Salman Khan( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के 'भाईजान' सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज 54 साल के हो गए हैं. मोस्ट एलिजबल बैचलर में से एक सलमान खान का असल नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है और उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक हैं और उनकी मां सुशीला चरक उर्फ सलमा हाउस वाइफ हैं. वहीं सलमान खान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने की फेमस डांसर रही हैं.

अगर पढ़ाई-लिखाई के बारे में बात करे तो स्कूली पढ़ाई पूरा करने के बाद सलमान कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया. सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी. लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिला.

सुरज बड़जत्या की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला. हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, प्यार किया तो डरना टिकट खिड़की पर हिट रही.

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सलमान राइटर बनना चाहते थे. सलमान अपने पांच भाई-बहनों (सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता) में सबसे बड़े हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद भाईजान ने दिल खोल कर सबकी मदद भी की है.

उनकी 'बीइंग ह्यूमन' नाम की संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद करती है. इसके अलावा सलमान ने सोनाक्षी सिन्‍हा, सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी जैसे स्‍टार किड्स को लॉन्च भी कर चुके हैं. वहीं जरीन खान, कटरीना कैफ, स्नेहा उलाल और डेजी शाह जैसे नाम भी दिए.

कई दिलों की जान सलमान खान को 'ट्रायजेमिनल न्यूरालजिया' (Trigeminal neuralgia) नाम की बीमारी है. इस बीमारी को सुसाइड डिजीज भी कहा जाता है. celebritynetworth.com के मुताबिक आज सलमान खान की संपत्ति 1800 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे हाल ही में सलमान की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) रिलीज हुई है. जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए फिल्म ने 6 दिनों में कुल 119.55 करोड़ कमा लिए हैं. तो वहीं इनदिनों दबंग स्टार बिग बॉस 13 को होस्ट कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Dabangg 3 Bigg Boss 13 Time
Advertisment
Advertisment
Advertisment