कोरोना वायरस (Coronavirus ) ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. क्या आम और क्या खास सब अपने-अपने घर में बंद रहने को मजबूर हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार में शुमार सलमान खान (Salman Khan) भी पनवेल फार्महाउस में रह रहे हैं. यहां पर वो वक्त गुजार रहे हैं. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सलमान खान ने म्यूजिक वीडियो 'तेरे बीन' भी शूट कर लिया है. इस वीडियो में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नाडीज हैं.
यहीं नहीं सलमान खान इंटरव्यू भी दे रहे हैं. लॉकडाउन इंटरव्यू 3 में सलमान खान कई मुद्दों पर बात करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि यह इंटरव्यू फार्महाउस में ही फंसी मॉडल से अभिनेत्री बनी वलूचा डिसूजा ले रही हैं. वो सलमान खान से पूछती हैं कि आप लॉकडाउन को लेकर क्या सोच रहे हैं. अगर ये खत्म होता है तो क्या करेंगे और नहीं तो फिर क्या करेंगे.
इसपर सलमान खान कहते हैं कि वो 15 साल की उम्र से काम कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब इतने लंबे वक्त तक बिना काम के रहना पड़ रहा है. मतलब औपचारिक वातावरण में काम नहीं कर पा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के बारे में भी बताया. सलमान खान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वो ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. बहुत समय से अपना यूट्यूब चैनल खोलना चाह रहे थे जो अब पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि कई गाने है जो वो फिल्म में नहीं डाल सकते हैं. वो अब अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे. 'तेरे बीना' गाना भी यूट्यूब पर ही रिलीज किया जाएगा.
View this post on Instagram@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
इसे भी पढ़ें: कोलकाता मेरे दुखी दिल के लिए एक मरहम रहा है : सेलिना जेटली
सलमान खान ने यह भी बताया कि वो पास के गांवों में 2500 परिवारों को भोजन और अन्य संसाधनों के साथ मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सप्ताह में भी वे फिर से ऐसा करने वाले हैं.
‘तेरे बीना’ का टीजर रिलीज हो गया है और यह पहली बार है जब दोनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के बाद एक साथ फिर से स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आ रहे हैं. यह गाना सलमान के दोस्त अजय भाटिया ने कंपोज किया है और इसे शब्बीर अहमद ने लिखा है
Source : News Nation Bureau