फिर मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

सीजेएम ग्रामीणों द्वारा सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद, सलमान खान की अपील पर आगामी 27 सितंबर को सुनवाई है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
फिर मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisment

कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी सलमान खान की जान के दुश्मन बने लोग उनका पीछा नहीं छोड़ रहे. पूर्व में अंतर राज्य गिरोह सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी पुलिस अधिकारियों के सामने कोर्ट में पेशी के दौरान दी थी. जिसके बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा सतर्क रहती है.

आगामी 27 सितंबर को सलमान खान को जिला एवं सत्र जिला जोधपुर न्यायालय में पेश होना है. सीजेएम ग्रामीणों द्वारा सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद, सलमान खान की अपील पर आगामी 27 सितंबर को सुनवाई है.

यह  भी पढ़ें: एक बार फिर सोशल मीडिया पर Troll हुए अक्षय कुमार, लोगों ने कहा- शर्म आनी चाहिए

इस बीच स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्रुप "सोपू" के फेसबुक पेज पर गैरी शूटर नामक युवक ने सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा है कि "सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन विश्नोई समाज के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है.

सोपू की अदालत में तू दोषी है सलमान" सलाम शहीदा नु. लिखकर पोस्ट की है इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग इस मामले की जांच में जुटी है. 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर जोया अख्तर की फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, जानिए डिटेल

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस किसी भी सेलिब्रिटी को पेशी के दौरान पूरी सुरक्षा देती है और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखी है. गौरतलब है कि कंगन शिकार मामले के बाद सलमान को लगातार जान से मारने की धमकी सोपू गैंग द्वारा दी जा रही है. गौरतलब है कि पूर्व पेशी पर कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि सलमान यदि 27 सितंबर की पेशी पर कोर्ट में पेश नहीं होते तो उनकी जमानत कोर्ट द्वारा रद्द कर दी जाएंगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Salman Khan Salman Khan Blackbuck Poaching Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment