Advertisment

सलमान खान 55 साल के हुए, 2020 को बताया बेहद खराब साल

बॉलीवुड अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे महामारी के बीच कोविड-19 नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Salman Khan

बेहद सादे अंदाज में मनाया सलमान ने अपना बर्थडे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अभिनेता सलमान खान ने 2020 को बेहद खराब साल बताते हुए रविवार को अपना जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया. अभिनेता अपने 55वें जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों के साथ पनवेल के फार्महाउस पर हैं. यहां उन्होंने मीडिया के चुनिंदा कर्मियों के साथ बातचीत की और केक काटा. खान ने संवाददाताओं से कहा, 'इस साल कोई उत्सव नहीं है. सिर्फ मैं और मेरा परिवार ही यहां है. इस साल मेरा मन जन्मदिन का उत्सव मनाने का नहीं है क्योंकि यह सभी के लिए खराब साल रहा है और फिल्म जगत के कई लोगों का निधन हो गया. इसलिए यह उत्सव का समय नहीं है.'

बॉलीवुड अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे महामारी के बीच कोविड-19 नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खुश रहें, स्वस्थ और सुरक्षित रहे तथा मास्क पहनें' अपना हाथ धोते रहें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें ताकि सभी सुरक्षित रह सकें.' अभिनेता ने कहा है कि वह आशा करते हैं कि 2021 सभी के लिए अच्छा वर्ष रहे.'

हिंदी फिल्म जगत की कई हस्तियां उनके जन्मदिन के अवसर पर जुटीं थीं, जिसमें उनके पिता और दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान, बहन अल्विरा अग्निहोत्री, अभिनेता सुनील ग्रोवर, सूरज पंचोली, जहीर इकबाल, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत अन्य लोग शामिल थे. शनिवार को सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि महामारी के मद्देनजर वे उनके घर के बाहर उपनगर बांद्रा में जमा न हों. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan सलमान खान Sunil Grover कोरोनावायरस सुनील ग्रोवर salim khan happy birthday Panvel Farmhouse जन्मदिन पनवेल फार्म हाउस
Advertisment
Advertisment
Advertisment