logo-image
लोकसभा चुनाव

Samantha को डॉक्टर ने क्यों दी जेल में डलवाने की धमकी? एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, कहा- 'मैंने बहुत झेला...'

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रूथ प्रभु की एक हेल्थ टिप के बाद डॉक्टर ने उन्हें स्वास्थ्य और साइंज के बारे में अनपढ़ कहा था. वहीं अब एक्ट्रेस ने पूरे मामले में सफाई दी है.

Updated on: 05 Jul 2024, 02:52 PM

नई दिल्ली:

Samantha Ruth Prabhu on Nebuliser Health Tip: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी एक पोस्ट के वजह से ट्रोल की जा रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने वायरल इनफेक्शन के इलाज के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन (Hydrogen Peroxide Nebulization)की सलाह दी थी. इस दौरान एक्ट्रेस अपने नाक में  नेबुलाइजर लगाए भी नजर आई थी. लेकिन सामंथा की इस टिप पर डॉक्टर ने उन्हें स्वास्थ्य और साइंज के बारे में अनपढ़ कहा. साथ ही एक्ट्रेस को जेल में डलवाने की बात कही. वहीं अब इस पूरे मामले में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर सफाई दी है. 

सामंथा ने किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स के स्वास्थ्य और साइंज के बारे में अनपढ़ कहे जाने के बाद एक्ट्रेस सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा- 'पिछले कुछ सालों में मुझे कई अलग-अलग प्रकार की दवाईयां लेनी पड़ी. मुझे जिस चीज के लिए सलाह दी गई मैने वो सब कुछ किया. मुझे हाईली क्वालिफाइड प्रोफेशनल से सलाह मिली. मुझसे जितना रिसर्च हो पाया मैंने किया और उसके बाद ही सब कुछ किया गया.कई ट्रीटमेंट तो बहुत महंगे थे. लेकिन मैं भाग्यशाली थी जो इसका खर्च उठा पा रही थी. लेकिन बहुत से लोग हैं जो ये सब नहीं कर पाते. लंबे समय तक पारंपरमिक उपचार मुझे ठीक नहीं कर रहे थे. ऐसा चांस हो सकता है कि यह सिर्फ मेरे साथ हुआ होगा और मैं श्योर हूं कि यह दूसरों के लिए काम कर सकते हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

डॉक्टर के स्टेटमेंट पर किया कमेंट

सामंथा ने डॉक्टर के स्टेटमेंट पर कमेंट करते हुए कहा- 'मैं इतनी बेवकूफ नहीं कि किसी इलाज की जोरदार वकालत करूं. मैंने सिर्फ अच्छे इरादे से सुझाव दिया है. मैंने पिछले सालों में जो कुछ भी झेला और सीखा है उसको देखते हुए ही मैंने ये कहा. क्योंकि कई लोगों के लिए इलाज फाइनेशियल तौर पर बहुत महंगा होता है, वे खर्चा नहीं उठा पाते हैं. मुझे यह इलाजा एक हाइली क्वालिफाइड डॉक्टर ने दिया था  जो एमडी हैं और जिन्होंने 25 साल तक डीआरडीओ में काम किया है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'एक सज्जन डॉक्टर ने मेरे इरादों पर कड़े शब्दों से हमला किया. वो मुझसे ज्यादा जानते हैं, मुझे यकीन हैं उनके इरादे नेक थे. लेकिन उन्हें अपने शब्दों का सही से इस्तेमाल करना चाहिए था. खासतौर पर वह हिस्सा जहां उनहोंने मुझे जेल में डाल देने का सुझाव दिया  है.'

ये भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित Hina Khan से शादी नहीं करेंगे Rocky? एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड की बात सुन नम हो जाएंगी आंखें