अभिनेत्री संभावना सेठ के पिता का 8 मई को कोरोना के कारण निधन हो गया है. लेकिन संभावना अपने पिता के मौत की जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन को मानती है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पिता की जान अस्पताल प्रशासन और नर्स की लापरवाही की वजह से गई है. संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अस्पताल पर पिता का 'मेडिकल मर्डर' करने का आरोप लगा रही है. बता दें कि संभावना सेठ के पिता अप्रैल और मई में कोरोना वायरस का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. संभावना सेठ ने यह भी कहा कि वह अस्पताल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाली है.
और पढ़ें: Alert: नए वेरिएंट पर कोरोना वैक्सीन असरदार, लेकिन एक डोज नाकाफी
संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. संभावना सेठ ने इसके साथ लिखा, 'उन्होंने मेरे पिता को मार डाला. जैसा कि कहते हैं कि दुनिया सिर्फ ब्लैक एंड वाइट नहीं हो सकती. इसी तरह हर डॉक्टर भगवान के बराबर नहीं हो सकता. कुछ बुरे लोग भी हैं जो सफेद कोट पहनकर हमारे प्रियजनों को मार रहे हैं.'
संभावना सेठ ने आगे लिखा, 'इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के 2 घंटे के भीतर मेरे पिता का निधन हो गया या मुझे यह कहना चाहिए कि उनकी मेडिकली हत्या कर दी गई थी. मेरे पिता को खोना मेरे जीवन का सबसे बड़ा डर था जिसका मैंने सामना किया है. अब मैं निडर होकर जा रही हूं. मेरे पिता द्वारा जीवन भर सिखाए गए सत्य के लिए लड़ने के लिए. मैं इस लड़ाई में इन बड़े शार्क को हरा सकती हूं या नहीं, लेकिन मैं निश्चित रूप से उन्हें इस सुनहरे पानी से बाहर निकालूंगी और उनके असली चेहरे दिखाऊंगी. मैं अपने पिता के अंतिम संस्कार को पूरा कर रही थी. अब मुझे इस लड़ाई में आपके समर्थन की आवश्यकता है क्योंकि मैं जानती हूं कि आप में से हर कोई जो इस कठिन समय में अस्पतालों में रहा है, उसे इसी तरह की मेडिकल लापरवाही का सामना करना पड़ा है, लेकिन विभिन्न कारणों से इसके लिए नहीं लड़ सका. अब हम सभी इस वीडियो को हैशटैग #justice4sambhavna #medicalmurder के साथ शेयर करके एक साथ लड़ सकते हैं.'
उन्होंने लिखा, 'मेरे वकील वकील रोहित अरोड़ा और कोशिमा अरोड़ा गुंबर सीनियर एसोसिएट्स, जो कि एक प्रसिद्ध दिल्ली लॉ फर्म में उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को जल्द ही मेरे वकील लीगल नोटिस भेजकर कानूनी लड़ाई शुरू करेंगे.'
बता दें कि 8 मई को संभावना के पति अविनाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि एक्ट्रेस के पिता नहीं रहे. उन्होंने लिखा था, 'आज शाम 5.37 बजे संभावना ने अपने पिता को कोविड -19 के चलते खो दिया. उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ था. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थना में रखें.'