जायरा वसीम के बाद सना खान ने भी इस्लाम के लिए दी कुर्बानी, शोबिज को कहा अलविदा

सना खान (Sana Khan) ने भी दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) की तरह ही अपने उभरते हुए करियर को गुडबॉय बोलकर अल्लाह की राह पर जाने का प्लान बना लिया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sana khan

सना खान ने इस्लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री( Photo Credit : फोटो- @)

Advertisment

फेमस एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं सना खान (Sana Khan) ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है. सना खान (Sana Khan) ने भी दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम की तरह ही अपने उभरते हुए करियर को गुडबॉय बोलकर अल्लाह की राह पर जाने का प्लान बना लिया है. सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वो अब मानवता की सेवा करेंगी और अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी. इस पोस्ट से एक बात तो साफ हो गई कि एक और उभरती हुए एक्ट्रेस में इस्लाम के लिए कुर्बानी दे दी है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 6' (Bigg Boss 6) के बाद बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली सना खान (Sana Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत मुझे अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. लेकिन अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि क्या इंसान के इस दुनिया में आने का मतलब सिर्फ ये है कि वो केवल दौलत और शोहरत कमाए?

यह भी पढ़ें: Video: बिग बॉस 14 में एंट्री से पहले रुबीना और अभिनव ने हिमाचल में ऐसे की मस्ती

सना ने आगे लिखा, 'क्या उसका ये फर्ज नहीं है कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजार दे जो बेआसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों के जवाब में मुद्दत से तलाश कर रही हूं. खासतौर पर दूसरे सवाल का कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा? इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है.'

View this post on Instagram

Take everyday as a chance to be a better momin ✌🏼 . . . . #sanakhan #thoughtoftheday

A post shared by Sana Khan (@sanakhaan21) on

सना इस पोस्ट में आगे कहती हैं, 'वो इस सूरत में बेहतर हो कि जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकूम के मुताबिक जिदंगी गुजारे. और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे. और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चले.'

पोस्ट के आखिर में सना इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करते हुए लिखती हैं, 'इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकूम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं. आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त करती हूं कि वो अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें. बहुत बहुत शुक्रिया.'

यह भी पढ़ें: टीआरपी क्या है? कैसे तय होता है किस कार्यक्रम को दर्शकों ने कितना देखा

बता दें कि सना से पहले दंगल गर्ल जायरा वसीम ने जून 2019 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था. जायरा वसीम ने इसके लिए धर्म को ही वजह बताया था.

सना की बात करें तो इस साल के शुरुआत में सना अपने कोरियोग्राफर बॉयफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में आई थीं. सना ने मेलविन पर कई आरोप भी लगाए थे. सना ने इस्लाम की राह चलने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुरानी सारी तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर दी हैं. सना के इंस्टाग्राम पर अब सिर्फ उनकी हिजाब पहने हुए तस्वीरें ही आपको नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Zaira Wasim Sana Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment