प्रभास और कृति सनोन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट जैसे जैसे पास आ रही है, फैंस की एक्साइटमेंट भी बढती जा रही है. 'आदिपुरुष' का जब से टीजर आउट हुआ है तभी से फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा है. साथ ही, अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद एक बार फिर यह फिल्म विवादों के घेरे में घिर गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से 'धार्मिक भावनाओं को आहत करने से बचने' के लिए सीबीएफसी बोर्ड के सामने फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
आदिपुरुष के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
आपको बता दें कि, दर्ज की गई शिकायत में यह कहा गया है कि जिस तरह से फिल्म निर्माता और कलाकारों ने रिलीज पोस्टर में "गंभीर गलतियां" की हैं, तो "इस बात की प्रबल संभावना है कि ऐसी गंभीर गलतियां" आदिपुरुष फिल्म में फिर से हो सकती हैं. इसमें आगे कहा गया है कि अगर ऐसा होता है, तो भविष्य में फिर से सनातन धर्म के लोगों की "धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने" की प्रबल संभावना है. शिकायत आगे "देश में कानून और व्यवस्था के लिए खतरे की स्थिति" की चेतावनी देती है.
एपआईआर में फिल्म की रिलीज से पहले सीबीएफसी बोर्ड के सामने एक स्पेशल स्क्रीन टेस्ट और सेंसरशिप की मांग की गई है और यह कहा गया है कि अगर फिल्म में कुछ विवादित मिलता है तो उसे हटाना ही होगा.
फिल्म आदिपुरुष के बारे में बात करें तो, ओम राउत के निर्देशन में बनीं आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम और कृति सनोन देवी सीता के रूप में नजर आने वाली हैं. लंकेश रावण के रूप में सैफ अली खान, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और भगवान हनुमान के रूप में देवदत्त नाग भी इस फिल्म में दिखाई देंगे. यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है. आदिपुरुष हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म को 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा.