/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/30/sanjay-dutt-1-51.jpg)
Sanjay Dutt, Mika Singh( Photo Credit : Social Media)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से उनके परिवार और फैंस का बुरा हाल है. उनकी मौत के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. कई स्टार्स गायक के लिए सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें संजय दत्त और मीका सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. संजय दत्त ने गायक के लिए दुख जताया वहीं मीका सिंह ने कहा शोक व्यक्त करते हुए कहा सिद्धू मूसेवाला पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए इसके साथ ही उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
यह भी जानिए - सिद्धू मूसेवाला की मां का खुलासा, जल्द होने वाली थी शादी
आपको बता दें, संजय दत्त ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है- #SidhuMoosewala के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया हूं. एक महान प्रतिभा बहुत जल्द चला गया. वाहेगुरु उनके परिवार और प्रियजनों को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करें. RIP.वहीं संजय दत्त के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सिद्धू मूसेवाला को लेकर दुख जताया है,
वहीं बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने मूसेवाला के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिोखा है 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है. सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय. उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था. सिद्धू मूसेवाला पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.