संजय दत्त ने ड्रग्स को लेकर छेड़ी मुहिम, युवाओं से की ये खास अपील

ड्रग्स के साथ संजय का संघर्ष उनकी बायोपिक 'संजू' में भी दिखाई गई है, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर ने उनकी भूमिका निभाई है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
संजय दत्त ने ड्रग्स को लेकर छेड़ी मुहिम, युवाओं से की ये खास अपील
Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ड्रग्स से अपनी लड़ाई के बारे में हमेशा से बात करते रहे हैं और अब वह एक नशा-विरोधी अभियान का समर्थन भी कर रहे हैं. संजय दत्त ने रविवार को आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर के 'ड्रग फ्री इंडिया' अभियान को समर्थन देने की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

संजय ने लिखा, "मैं हमेशा भारत से ड्रग की लत को खत्म करने के लिए कुछ करना चाहता था. 'ड्रग फ्री इंडिया' अभियान उसी की ओर एक कदम है. मेरे व्यक्तिगत अनुभवों के कारण, यह मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं हमारे देश के युवाओं की मदद करना चाहता हूं."

ड्रग्स के साथ संजय का संघर्ष उनकी बायोपिक 'संजू' में भी दिखाई गई है, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर ने उनकी भूमिका निभाई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' में काम कर चुके संजय दत्त के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, कपिल शर्मा, परिणीति चोपड़ा, बादशाह और वरुण शर्मा जैसी मशहूर हस्तियां भी 8 फरवरी को यहां शुरू हो रहे इस अभियान का हिस्सा हैं.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो संजय दत्त केजीएफ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे. 80 करोड़ की बजट से बनी फिल्म के पहले पार्ट ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपए की कमाई की. यश स्टारर केजीएफ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी रॉकी यानी यश की है जो कोलर गोल्डफिल्ड्स में रह रहे लोगों का मसीह बन जाता है.

माना जा रहा है संजय दत्त इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे. अगर ऐसा होता है तो ये हिंदी भाषी लोगों के लिए किसी बिग न्यूज से कम नहीं होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt KGF Yash drug-free India campaign
Advertisment
Advertisment
Advertisment