'पद्मावत' के बाद 'घूमर' को लेकर खड़ा हुआ विवाद, MP के गृहमंत्री ने कहा- गाना बजा तो होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश सरकार अब 'पद्मावत' पर बैन लगाने के बाद 'घूमर' पर प्रतिबन्ध लगाने के विचार में है। फिल्म को लेकर राजपूत संगठन देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'पद्मावत' के बाद 'घूमर' को लेकर खड़ा हुआ विवाद, MP के गृहमंत्री ने कहा- गाना बजा तो होगी कार्रवाई

पद्मावत के घूमर गाने में दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

Advertisment

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर विवाद थमने के बजाए बढ़ते ही जा रहा है। कभी फिल्म के किरदारों को लेकर तो कभी गाने को लेकर नए विवाद सामने आ रहे है

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान एक बच्ची द्वारा फिल्म 'पद्मावत' के 'घूमर' गाने पर डांस करने पर एक नया बवाल खड़ा हो गया

इसके विरोध में करणी सेना के सदस्यों ने स्कूल में हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार अब फिल्म पर बैन लगाने के बाद 'घूमर' पर प्रतिबन्ध लगाने के विचार में है

स्कूल में 'घूमर' गाने के दौरान तोड़फोड़ और हंगामे के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, 'प्रदेश की सरकार ने फिल्म 'पद्मावत' पर प्रतिबंध लगाया है.. लोगों को इस फिल्म के गाने नहीं बजाना चाहिए.. अगर कोई इस गाने को बजाता है तो इसकी शिकायत पुलिस में करें और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'

और पढ़ें: डब्बू रतनानी के ग्लैमरस कैलेंडर में हुई मिस वर्ल्ड की एंट्री, हॉट अंदाज में नजर आई मानुषी छिल्लर

शूटिंग के दिनों से ही फिल्म से मुसीबत के बादल छटने के नाम नहीं ले रहे है 'पद्मावती' से 'पद्मावत' हुई फिल्म को लेकर राजपूत संगठन देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे है

बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म पर प्रतिबन्ध लगा दिया है कल हरियाणा ने भी राज्य में फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है। फिल्म 'पद्ममावत' की रिलीज को लेकर कई राज्यों में प्रदर्शन और बैन लगने के ऐलान के बाद निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रही करणी सेना ने फिल्म के एक्टर्स को धमकी दी थी जिसके चलते दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली के घर की कड़ी सुरक्षा कर दी गई थी करणी सेना राजस्थान में हाईवे को जाम करने से लेकर थिएटर में तोड़-फोड़ जैसी धमकियां दे चुके है

और पढ़ें: एक्टर प्रकाश राज ने जहां दिया भाषण, BJP कार्यकर्ताओं ने मंच का गोमूत्र से किया 'शुद्धिकरण'

राजपूत संगठन से लेकर राजनीतिक जगत तक फिल्म के खिलाफ आवाजें उठ रही है। 

'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का पहले से ही विरोध हो रहा है। कई शहरों में मूवी की रिलीज रोकने की मांग हो रही है।

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद बढ़ता देख इसकी रिलीज टाल दी गई। आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।

और पढ़ें: #JusticeforZainab: टीवी शो में रो पड़ीं पाक एक्ट्रेस सबा कमर, कहा- मासूम का हाल सोचकर कांप जाता है दिल

Source : News Nation Bureau

Ghoomar padmaavat row
Advertisment
Advertisment
Advertisment