बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के बारे में बात करते हुए कहा कि वह समस्याएं सुलझा देती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने खुलासा किया है कि कभी-कभी ऐसा होता है, जब वह सकारात्मक महसूस नहीं करती हैं. ऐसे समय में उनकी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ही वह इंसान होती हैं, जो उनकी सारी समस्याएं सुलझा देती हैं. अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा ने मीडिया को बताया, 'कई दिन ऐसे होते हैं जब मैं सकारात्मक महसूस नहीं करती हूं. यह सामान्य बात है और यह सब जीवन का हिस्सा है. तब मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां है और वो मेरी हर समस्या का हल है. उनके जैसी मां होने के बाद यह संभव ही नहीं है कोई सकारात्मक न रहे.'
यह भी पढ़ें: कंगना को मुंबई में है जान का खतरा! SC में लगाई ये गुहार
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे मुकाबले उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है. यदि वह इस रास्ते पर सिर ऊंचा करके चल सकती हैं और उनकी बेटी भी ऐसा ही करे तो मैं भी आपकी प्रशंसा पाने के योग्य हो जाऊंगी.' सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर वेकेशन पर भी अपनी में अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ ही जाती हैं. इसके साथ ही सारा अक्सर इंस्टाग्राम पर भी मम्मी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म 'Tadap' इस दिन होगी रिलीज
सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों राजस्थान में हैं जहां से वह अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में तबला बजाती नजर आ रही है. इन तस्वीरों में सारा अली खान व्हाइट कलर के सलवार सूट और कलरफुल दुपट्टे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. काम को लेकर बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) की हाल ही में फिल्म 'कुली नं 1' डिजिटली रिलीज हुई थी. अब वे 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार, धनुष और निमरत कौर के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और फिल्म हिमांशु शर्मा ने लिखी है.
Source : News Nation Bureau