सतीश कौशिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे हैं जिन्होंने हर एक की जिंदगी में एक खास जगह बनाई...अपने दोस्तों के लिए तो वो जिगर का छल्ला टाइप थे. खासतौर पर एक जो उनके जाने की खबर से इनता टूट गया कि खुद को आज तक संभाल नहीं पाया. हम बात कर रहे हैं अनुपम खेर की...जिन्होंने सतीश की याद में जो भी लिखा वो सबकी आंखें नम कर गया. सतीश कौशिक का जाना उनके परिवार के लिए एक पहाड़ सा दुख था ही लेकिन अनुपम खेर के लिए भी किसी सदमें से कम नहीं था. सबसे पहले उन्हें ही खबर मिली थी कि सतीश कौशिक नहीं रहे. अनुपम ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि किस तरह जब उनके स्टाफ ने बताया कि सतीश कौशिक का फोन है तो उन्हें लगा कि वे मिलने आ पहुंचे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही थी...वो तो इतनी दूर जा चुके थे कि अब लौटना मुश्किल था.
सतीश के जाने के बाद अनुपम खेर ने सबसे पहले ट्वीट कर जानकारी दी. एक तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
भाइयों से बढ़कर थी बॉन्डिंग
अनुपम खेर ने 9 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें वे सतीश कौशिक के सिर की चंपी करते दिख रहे थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को इमोशनल कर दिया. इस पर कमेंट करते हुए शान ने लिखा, इस तरह की दोस्ती और प्यार आज के जमाने में देखने को नहीं मिलता. लोग अनुपम से यह भी अपील करने लगे थे कि वे सतीश कौशिक की बेटी का खयाल रखें.
अनुपम खेर अपने दोस्त की आत्मा की शांति के लिए कोलकाता के कालीघाट मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने ही सतीश कौशिक के लिए प्रेयर मीट रखी थी. इसमें वह उनकी बेटी का हाथ पकड़े आते दिखे थे. उन्हें देखकर वाकई ऐसा लगा कि कौशिक के परिवार की ढाल बनकर खड़े हों.
अभी 4 अप्रैल को भी अनुपम खेर ने सतीश के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, यादें भी कितनी अजीब होती हैं… जिन पलों में हम हंसे थे…. उन्हें याद करके रोना आता है.. वाकई एक पक्का दोस्त खोने का गम क्या होता है हम कल्पना भी नहीं कर सकते.
सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती 45 साल पुरानी है. वह एनएसडी में दोस्त बने और उसके बाद इनके दिल ऐसे जुड़े कि सतीश कौशिक की मौत भी अनुपम खेर को उनसे जुदा ना कर सकी. सतीश दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.