टेलीविजन शख्सियत सौरभ तिवारी ने ज्वॉइन किया बीजेपी

सौरभ ने मधुबाला, महेक, रंगरसिया और कृष्णा चली लंदन जैसे कई शो बनाए

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टेलीविजन शख्सियत सौरभ तिवारी ने ज्वॉइन किया बीजेपी
Advertisment

प्रसिद्ध टेलीविजन शख्सियत सौरभ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर लिया है. रविवार को आयोजित एक समारोह में भाजपा के मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष पूनम ढिल्लन और पार्टी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने पार्टी में उनका स्वागत किया.

सिन्हा ने बताया आईएएनएस को बताया, "दो दशकों तक एक सफल टीवी निर्माता के रूप में सौरभ तिवारी ने वायकॉम 18 के कुछ चैनलों की सामग्री टीम को लॉन्च करने और उसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 'मधुबाला', 'महेक', 'रंगरसिया' और 'कृष्णा चली लंदन' जैसे कई शो बनाए."

वहीं, सौरभ ने कहा, "यह सही समय है कि समाज के सभी वर्गों के लोग आगे आएं, सक्रिय रूप से योगदान दें और मुख्यधारा की राजनीति में भाग लेकर राष्ट्र को आकार देने में मदद करें."

शेलार ने विश्वास जताया कि तिवारी के प्रवेश से बुद्धिजीवियों और मनोरंजन उद्योग के पेशेवरों के बीच भाजपा की पहुंच का विस्तार होगा.

आईएएनएस को बताते हुए तिवारी ने वर्तमान में चुनावी राजनीति में शामिल होने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा, "वर्तमान में मैं पार्टी के लिए प्रचार और मुझे जो भी भूमिका और जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी उसपर ध्यान दूंगा. मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि राष्ट्र निर्माण के लिए बुद्धिजीवी राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करें."

Source : IANS

BJP न्यूज नेशन tv Saurabh Tiwari
Advertisment
Advertisment
Advertisment