Advertisment

ईसाई भावनाओं को आहत करने को लेकर रवीना टंडन और फराह के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज

रवीना द्वारा किसी को आहत करने को लेकर माफी मांगे जाने के बाद भी पंजाब के कई हिस्सों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रवीना टंडन और दो अन्य पर ‘धार्मिक भावनाएं आहत करने’ के लिए पंजाब में तीसरा मामला दर्ज

Raveena Tondon( Photo Credit : Instagram Grab)

Advertisment

टीवी शो पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने को लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर पंजाब पुलिस में दूसरा मामला दर्ज कराया गया है. हालिया मामला फिरोजपुर छावनी में शनिवार को दर्ज कराया गया है. इससे पहले यह मामला अमृतसर जिले के अजनाला शहर में दर्ज कराया गया था.

रवीना द्वारा किसी को आहत करने को लेकर माफी मांगे जाने के बाद भी पंजाब के कई हिस्सों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री लेगा ये सदस्य, निशाने पर होंगे ये घरवाले

मामले को लेकर रवीना ने ट्वीट किया, "मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा है, जो किसी भी धर्म का अपमान करता हो. हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने कभी किसी को नाराज करने के इरादे से ऐसा नहीं किया, लेकिन अगर हमने ऐसा किया, और इससे अगर लोग आहत हुए, तो उनसे मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं."

पंजाब के अजनाला शहर के निवासी व क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जफर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सितारों द्वारा शब्द 'हालेलुया' के उच्चारण की कोशिश के दौरान इसका मजाक बनाने से ईसाई समुदाय की भावना आहत हुई है.

'हालेलुया' एक हिब्रू शब्द है, जिसका प्रयोग ईश्वर के लिए किया जाता है.

Source : IANS

Farah Khan Raveena tondon
Advertisment
Advertisment
Advertisment