Advertisment

फादर्स डे के मौके पर शाहरुख और आर्यन पर चढ़ा 'लायन किंग' का बुखार

साल 1994 में सबसे पहले रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म के ये दो मशहूर किरदार हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
फादर्स डे के मौके पर शाहरुख और आर्यन पर चढ़ा 'लायन किंग' का बुखार
Advertisment

सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अपने क्रिकेट जर्सी को 'द लायन किंग' का ट्विस्ट दिया. फाइर्स डे के मौके पर शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन के साथ वाली एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें दोनों नीले रंग के क्रिकेट की जर्सी पहने कैमरे की ओर पीठ दिखाए खड़े हैं.

शाहरुख के जर्सी के पीछे 'मुफासा' और आर्यन की जर्सी पर 'सिम्बा' लिखा हुआ है. साल 1994 में सबसे पहले रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म के ये दो मशहूर किरदार हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा : "फादर्स डे के जोश के साथ मैच के लिए तैयार हैं. गो इंडिया गो!"

इसके साथ 53 वर्षीय इस अभिनेता ने मीर फाउंडेशन के बारे में भी ट्वीट किया, इसका नाम शाहरुख ने अपने पिता के नाम पर रखा है.

शाहरुख ने लिखा : "एक फाउंडेशन जिसका नाम मैंने अपने पिता के नाम पर रखा - मीर फाउंडेशन - इसका उद्देश्य महिलाओं के समर्थन के लिए एक नेटवर्क को तैयार करना है. दुनिया के साथ अपने वेबसाइट का परिचय कराने के लिए फादर्स डे से बेहतर मेरे लिए कोई और दिन नहीं है."

साल 2013 में निगमित मीर फाउंडेशन का लक्ष्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है. यह एक ऐसी दुनिया को बनाने के लिए विभिन्न साझेदारों के साथ कई मोर्चो पर काम करता है, जो महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ समाज को भी साथ लाए.

india vs pakistan match Shah Rukh Khan aryan father s Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment