मुजफ्फरपुर स्‍टेशन पर मां के शव के पास खेलते बच्चे का Video देख शाहरुख खान पसीजे, की ये पेशकश

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके मीर फाउंडेशन ने उस बच्चे की मदद वित्तीय सहायता की पेशकश की जिसकी मां मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मृत पाई गई थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने की बच्चे की मदद( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में देश के लोगों का काफी मदद की है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लोगों को खाना, रहने की जगह से लेकर कई और तरीको से मदद का हाथ बढ़ाया है. हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके मीर फाउंडेशन ने उस बच्चे की मदद वित्तीय सहायता की पेशकश की जिसकी मां मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मृत पाई गई थी. बीते दिनों मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला प्रवासी मजदूर के शव की चादर से उसका बच्चा खेलता नजर आ रहा था.

इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था और प्रवासी श्रमिकों की मुसीबत को रेखांकित करते हुए सभी को चकित कर दिया था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मीर फॉउंडेशन के ट्वीट पर लिखा, 'आप सभी लोगों का शुक्रिया जो आपने इस बच्चे से हमें मिलवाया. हम दुआ करते हैं कि वह अपने माता-पिता को खोने के दर्द को सहन कर सके. मैं जानता हूं कैसा महसूस होता है...हमारा प्यार और साथ इस बच्चे के साथ है.'

यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहेना कुमारी का परिवार कोरोना की चपेट में, पढ़ें पूरी खबर

मीर फाउंडेशन ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'उन सभी का शुक्रगुजार है, जिन्होंने उस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की, जिसके दिल दहला देने वाले वीडियो, जिसमें वह अपनी मां को जगाने की कोशिश करता है, ने सभी को झकझोर कर रख दिया. अब हम उसकी मदद कर रहे हैं और वह अपने दादा की देखरेख में है.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: वाजिद खान ने हॉस्पिटल में भाई साजिद के लिए गाया था सलमान खान का यह गाना

बता दें कि वायरल हो रहा ये वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है. इसमें एक बच्चा अपनी मृत मां के ऊपर ओढ़ाए गए चादर से खेलता नजर आ रहा है. अरविना खातून नामक 35 साल की महिला प्लेटफॉर्म पर मृत अवस्था में नजर आ रही है, और उसके सामान से भरे दो बैग भी उसके पास रखे हुए हैं. महिला और उसके दो छोटे बच्चे 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे. वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बात करें तो उन्होंने देश में फैली इस महामारी के समय में यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ फिल्मों के बादशाह नहीं बल्कि देश के लोगों के दिलों के भी बादशाह हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Shah Rukh Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment