Advertisment

Swades Re-Release: सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी शाहरुख खान की ये फिल्म, प्रोड्यूसर ने जताई खुशी

हाल में ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई थी. इसके अलावा दर्शकों ने रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार को भी डिमांड करके दोबारा रिलीज करवाया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Swades Re Release

Swades Re Release( Photo Credit : social media)

Advertisment

Swades Re-Release:  पिछले कुछ महीनों में कई पुरानी क्लासिक फ़िल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ की गई हैं. सिनेप्रेमियों ने इन फिल्मों को उनके हक़ और हिस्से का प्यार देने का दावा किया था. हाल में ऋतिक रोशन की 'लक्ष्य' (Lakshaya) और 'रॉकस्टार' (Rockstar) जैसी फ़िल्में फैंस की माँगों को पूरा करने के लिए सिनेमाघरों में पहुंची थीं. इस ट्रेंड में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस भी शामिल हैं. किंग खान के फैंस ने शाहरुख खान की 'स्वदेश' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ करने की डिमांड की थी. फैंस की रिक्वेस्ट से सोशल मीडिया भी भरा पड़ा है. इस अपील पर अब फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने अपनी प्रतिक्रियाै दी है. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि स्वेदश जैसी कल्ट फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Salman Khan slapped: जब इस एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर सलमान खान को जड़ दिया थप्पड़, डायरेक्टर रह गए हैरान, जानें वजह

2004 आई थी किंग खान की स्वेदश
रॉनी स्क्रूवाला ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह निश्चित रूप से फिर से रिलीज़ हो सकती है. मैं सभी को बताता रहता हूं कि यह अपने समय से आगे की फ़िल्म थी. इसलिए, इसे दूसरी बार रिलीज़ करने की ज़रूरत है. निर्माता ने यह भी कहा कि आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म भी एक सदाबहार कहानी है जिसने बहुत से लोगों को प्रेरित किया था. उन्होंने बताया कि कैसे 'स्वदेश' आज के समय में भी प्रासंगिक है और देशप्रेम की भावना का प्रतिनिधित्व करती है.

शाहरुख खान ने फैंस को किया प्रभावित
शाहरुख खान स्वेदश फिल्म में नासा के वैज्ञानिक बने थे जो गांव आकर बल्ब लगाना और पानी की समस्या को खत्म करना चाहते थे. वे ग्रामीण भारत में वापस आते हैं और बल्ब जलाना चाहते हैं. आज की युवा पीढ़ी इससे जुड़ती है. इसलिए वह इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. हमें इसे दोबारा सिनेमाघरों में लाने के लिए बिजनेस पर नहीं बल्कि युवाओं को प्रभावित करने के तरीके के तौर पर देखा जाना चाहिए.

ऐसी फिल्में युवाओं में देशप्रेम जगाती हैं
जिस तरह ‘लक्ष्य’ एक प्रेरणादायक फिल्म थी और इसकी वजह से कई लोग सेना में शामिल हुए. यह बहुत महत्वपूर्ण है. इसका मतलब है कि हमें युवाओं को बहुत अलग तरीके से प्रभावित करना होगा. अगर कुछ फिल्में ऐसा करती हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें फिर से रिलीज़ किया जाना चाहिए.”

कैसी है स्वदेश ?
शाहरुख खान को लीड रोल में रखकर बनाई गई 'स्वदेश' (Swadesh) उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में गिनी जाती है. 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. फिल्म में किंग खान के अलावा गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) फीमेल लीड रोल में थी जिनकी खूबसूरती ने सबका दिल जीता था. फिल्म में दोनों के साइलेंट रोमांस को भी दर्शकों ने पसंद किया था. इस फिल्म के मोटिवेशनल रील वीडियो वायरल होते रहते हैं. 

Source : News Nation Bureau

बॉलीवुड न्यूज Shah Rukh Khan Bollywood News शाहरुख खान Ronnie Screwvala gayatri joshi Swades रोनी स्क्रूवाला स्वेदश गायत्री जोशी
Advertisment
Advertisment
Advertisment