शाहरुख को मानद डॉक्टर की उपाधि देगा मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय

इन्हें यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी जाएगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शाहरुख को मानद डॉक्टर की उपाधि देगा मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय

File Photo- Getty images

Advertisment

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय अभिनेता शाहरुख खान को सोमवार को अपने छठें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि देगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें डिग्री प्रदान करेंगे।

विश्वविद्यालय ने कहा कि शाहरुख खान और रेखता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को मानद डॉक्टर की उपाधि दी जाएगी। इन्हें यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी जाएगी।

दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक और परास्नातकों और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी जाएंगी।

इस मौके पर तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और कुलपति जफर यूनुस सारेशवाला भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- सरबजीत ऑस्कर जीतेगी, मुझे है पूरी उम्मीद: रणदीप

Source : IANS

Shah Rukh Khan Pranab Mukherjee Maulana Azad National Urdu University shah rukh khan doctorate
Advertisment
Advertisment
Advertisment