Advertisment

चाहता हूं देश के लिए हॉकी खेले अबराम : शाहरुख खान

फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी कोच की भूमिका निभा चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा अबराम देश के लिए खेले।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
चाहता हूं देश के लिए हॉकी खेले अबराम : शाहरुख खान

बेटे अबराम के साथ अबराम (फाइल फोटो)

Advertisment

फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी कोच की भूमिका निभा चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा अबराम देश के लिए खेले।

शाहरुख ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मैच के इतर 'साधना न्यूज' को बताया, 'वह अभी क्रिकेट नहीं खेलता है। वह थोड़ा बहुत फुटबॉल खेलता है। मैं चाहता हूं वह देश के लिए हॉकी खेले।'

इस दौरान पांच साल के अबराम बड़ी बहन सुहाना के साथ कोलकाता की बेंगलुरु के खिलाफ चार विकेट से जीत के गवाह बने थे।

कोलकाता ने 177 रनों का पीछा करते हुए सुनील नरेन की 19 गेंदों में खेली गई। 50 रनों की तूफानी पारी के दम पर बेंगलुरु को मात दी।

ये भी पढ़ें: 'खिलजी' के रोल के लिए रणवीर सिंह को मिलेगा फाल्के अवॉर्ड

शाहरुख खान ने अपने फैंस से अपील की है कि वह टीम के नए कप्तान दिनेश कार्तिक का समर्थन करें। कार्तिक ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नाबाद 35 रनों की पारी खेली थी।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कोलकाता और बंगाल के लोगों के रूप में हमारा कर्तव्य है कि दिनेश कार्तिक को टीम में खुश रखें।'

SRK ने कहा, 'वह एक बहुत ही शांत व्यक्ति हैं और गौती (गौतम गंभीर) भी। मैं उसे पर्याप्त धन्यवाद नहीं कर सकता। हमारी बातचीत काफी कम हुई और यह पारस्परिक रूप से तय हुआ कि हम क्या चाहते हैं वह एक अलग बात है और दिनेश इससे बहुत खुश हुए। हमने सोचा कि हमारे पास सब कुछ नया होगा। हमने पहले भी ऐसा किया है।'

उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य कोलकाता और मेरी टीम को गर्व महसूस कराना है, फिर वह जिस तरह से भी खेलें। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम में प्रत्येक लड़का अच्छा खेलेगा, स्वस्थ रहेगा और खुश रहेगा। मुझे लगता है कि कोलकाता यही चाहता है।'

52 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'इस साल हमें अपनी टीम में बदलाव करने का मौका मिला तो हमने इसमें युवाओं को शामिल करने का सोचा। अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमारी टीम आईपीएल की सबसे युवा टीम है जिसमें अधिकांश युवा शामिल हैं। उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेंगे और कोलकाता को गर्व महसूस कराएंगे।'

कोलकाता का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 14 अप्रैल को कोलकाता में ही है।

ये भी पढ़ें: इन 8 कारणों से शादी में पिज्जा सर्व करना होता है बेहतर

Source : IANS

shahrukh khan AbRam
Advertisment
Advertisment