Aryan Khan Troll: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने क्लोदिंग ब्रांड को लेकर चर्चा में हैं. आर्यन ने एक इंटरनेशनल कोलेबरेशन के साथ अपना खुद का कपड़ों का लग्जरी ब्रांड लॉन्च किया है. इस ब्रांड का नाम (Dyavol X) है. आर्यन ने अपने सुपरस्टार डैड शाहरुख खान के जरिए ही ब्रांड को लॉनच किया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस ब्रांड के कपड़ों की कीमत देख यूजर्स ने छोटे किंग खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर यूजर्स आर्यन खान से पूछ रहे हैं कि क्या वो अपनी किडनी बेचकर कपड़े खरीदें...?
Hello #ShahRukhKhan𓀠 yeh installment me khareed skate hain kya ??? 😂😂😂@iamsrk #AryanKhan #DyavolXApril30 #DyavolX pic.twitter.com/IwaZeHuyJM
— RohitReacts (@RohitReacts91) April 30, 2023
कीमत देख उड़े लोगों के होश
दरअसल, आर्यन खान ने संडे को अपने ब्रांड के लिमिटेड कलेक्शन की सेल शुरू की थी. बॉलीवुड स्टार किड के ब्रांड के कपड़ों खरीदने फैंस में होड़ मचने लगी थी लेकिन कीमत देख सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं. हालांक, कुछ यूजर्स ने आर्यन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Need ₹200,555 on urgent requirement…..🫠✌🏻#DyavolX #SRK @iamsrk
— Amaan Shaikh (@iamaansk) April 30, 2023
एक जैकेट की कीमत 2 लाख
एक और जहां कुछ कस्टमर शाहरुख के ऑटोग्राफ वाले कपड़े खरीदने को पागल दिखे वहीं कुछ यूजर्स जैकेट की कीमत 2 लाख देख भड़क गए. शाहरुख के ऑटोग्राफ वाली जैकेट के कलेक्शन के आते ही कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गई थी. इस जैकेट की कीमत 2 लाख रुपये थी. इतने हाई प्राइस होते हुए भी ये जैकेट कुछ ही मिनटों में बिक गया था. ये सब देख ट्विटर पर यूजर्स दो हिस्सों में बंटे नजर आए. आर्यन के ब्रांड की एक टी-शर्ट की कीमत 25,000 रुपये से 47,000 रुपये थी. वहीं एक जैकेट खरीदने आपको 2 लाख चुकाने होंगे.
#AskSRK #DyavolX @iamsrk Bhaai it’s in my cart but this is definitely not street wear it’s like Jannat wear normal people wont be abel to afford it. Waise jacket main gold Wold hai kia bhai .. surprise surprise !! pic.twitter.com/2yKioTDHZD
— imjustYP (@yasin09396070) April 30, 2023
ट्विटर पर फैंस ने पूछे मजेदार सवाल
एक यूजर ने पूछा- 'कीमत देखने के बाद लगा रहा है इसमें मेरे घर के साथ-साथ पड़ोसी का घर भी जाएगा.' एक और यूजर ने लिखा- 'भाई कोई मेरी किडनी खरीदेगा क्या मुझे SRk के बेटे के ब्रांड के कपड़े खरीदने हैं.' एक और यूजर ने लिखा- हैलो ये सब EMI पर खरीद सकते हैं...?