बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म 'पठान' के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब उनके फैंस की नजर बॉक्स ऑफिस पर अगले बड़े धमाके के तौर पर उनकी अगली फिल्म जवान पर है. एटली की डायरेक्शन बनी इस एक्शन को शाहरुख की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है, और अब इसे एक्टर के करियर की सबसे महंगी फिल्म भी कहा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जवान को 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि फिल्म जवान 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी शाहरुख खान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.
क्या शाहरुख की सबसे बड़ी फिल्म है जवान?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फिल्म से जुड़ी टीम ने एक्शन सीन्स के लिए बड़े सेट बनाने में बहुत पैसे लगाए हैं. एक्शन ब्लॉक्स को बड़े सेटअप में शूट किया गया है. टीम ने इसे और अधिक रियलिस्टिक एक्सपीरियंस देने के लिए पठान में इस्तेमाल किए गए ग्रीनस्क्रीन के बजाय बड़े सेट लगाए हैं. सूत्र के अनुसार, जवान को कुछ देरी और दोबारा शूटिंग का भी सामना करना पड़ा, जिससे लागत बढ़ गई, लेकिन यह सब फिल्म की विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए किया गया है.
फिल्म के दो गाने हाल ही में हुए लॉन्च
रेड चिलीज़ द्वारा सपोर्टेड जवान ने प्रीव्यू से ऑडियेस को काफी प्रभावित किया है. हालांकि, दो गाने, चालेया और ज़िंदा बंदा खान के फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. फिल्म का म्यूजिक फेमस म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर के नेतृत्व में तैयार किया गया है. हाल में जवान का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज किया गया था. इस गाने में शाहरुख खान करीब 2 हजार फीमेल सिंगर्स के साथ थिरकते नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- Sachin -Supriya birthday: एक ही दिन जन्मदिन मनाता है ये सेलिब्रिटी कपल, लव स्टोरी जानकर रह जाएंगे हैरान
फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
फैंस को शाहरुख का ताबड़तोड़ डांस परफॉर्मेंस भी पसंद आया था. गाने में किंग खान के अलावा एक्ट्रेस सान्या म्लहोत्रा और प्रियामणि की खान के साथ कदम से कदम मिलाती नजर आई थीं. जवान में नयनतारा भी अपने बॉलीवुड डेब्यू में हैं, जिसमें विजय सेतुपति खलनायक की भूमिका में हैं. यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau