Shah Rukh Khan Death Threat: बाते कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को धमकी मिली थी. इसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ थी. एक बार फिर अभिनेता शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में सामने आया है. पुलिस के जांच में पता चला है कि रायपुर से गिरफ्तार मशहूर वकील फैजान खान ने अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात जवानों और बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारी दी थी. आइए जानते इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से...
आरोपी के फोन से हुआ इसका खुलासा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में कई जानकारियां ऑनलाइन सर्च किया था. पकड़े जानें पर जब आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जब जांच की गई तो उसके इंटरनेट हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ है. आरोपी के मोबाइल से शाहरुख और उनके बेटे आर्यन के बारे में जानकारी मिली है. वहीं, जब इस बारे में पूछा गया तो उसने भरोसा करने जैसा उत्तर ही नही दिया.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने इंटरनेट से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर निकाला था और इसके बाद आरोपी ने शाहरुख़ खान को धमकी भरा का कॉल किया था. जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी एक हफ़्ते पहले यानि 30 अक्टूबर को ही मोबाइल ख़रीदा गया था. यह मोबाइल आरोपी फैजान ने खुद खरीदा था और अपना पुराना सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था. उसने 2 नवंबर को अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मोबाइल नंबर बंद नहीं हुआ. यह भी खुलासा हुआ कि अगर मोबाइल चोरी हो जाता था तो चोर उस सिम कॉर्ड को बदल कर दूसरा सिम लगा लेता, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ.
आरोपी ने इतना समय तक किया बात
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को आरोपी मोबाइल खरीदने के बाद 31 अक्टूबर को रात 11.27 बजे 107 सेकेंड, 11.30 बजे 125 सेकेंड, 11.53 बजे 38 सेकेंड, 1 नवंबर को दोपहर 2.24 बजे 379 सेकेंड, 2.57 बजे 69 सेकेंड दोपहर 3 बजे 395 सेकंड और आरोपी ने 157 सेकंड तक बात की रात 9.22 बजे. लेकिन आरोपी ने पुलिस को इसका कोई जवाब नहीं दिया.
पुलिस के इस मामले में नहीं सहयोग कर रहा आरोपी वकील
पुलिस को शक है कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल को आरोपी ने ही कहीं छुपाया है, पुलिस की जाँच में यह सामने आया है कि आरोपी ने धमकी देने से पहले ही प्लान तैयार किया था और उसी के तहत उसने अंजाम दिया. पुलिस के जांच में आरोपी वकील सहयोग नहीं कर रहा है, पुलिस को संदेह कि वारदात में इस्तेमाल मोबाइल को अपराधी ने ही कहीं छिपाया है. जांच में पता चला कि अपराधी ने पहले से ही एक धमकी भरा प्लान तैयार किया था. पुलिस के इस मामले में आरोपी वकील से सहयोग नहीं मिल रहा है और वह अपना जवाब बदल रहा है. वकील इस समय पुलिस की कस्टडी में है, आरोपी वकील ने धमकी देने के बाद कई कहानियां भी बनाई है.
जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने का कॉल
5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान के नाम से एक धमकी भरा कॉल आती है, एक अज्ञात शख्स कॉल करता है और कहता है शाहरुख मन्नत बैंडस्टैंड वाला है ना,उसने अगर 50 लाख नहीं दिया तो उसको में मार डालूंगा.