दुनिया भर में बॉलीवुड के बादशाह किंग खान (Shah Rukh Khan) का क्रेज है. यही कारण लोग दूर दूर से शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) देखने जा रहे. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इस फिल्म ने पांचवे दिन 500 करोड़ के पार कमाई कर ली है. लेकिन इस बीच कुछ फैंस ऐसे हैं, जो फिल्म देखने तो गए लेकिन थिएटर से निकलने के बाद उन्होंने थिएटर वाले से अपने टिकट के पैसे वापस मांगे हैं. जी हां ये घटना लंदन की है, लंदन से एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शाहरुख के फैन लंदन में बेहद एक्साइटमेंट के साथ जवान देखने गए लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका सिनेमाई अनुभव बहुत ही कम समय में बर्बाद हो जाएगा. दरअसल, थिएटर ने गलती से 'जवान' का दूसरा पार्ट ही चला दिया, जिससे दर्शक हैरान रह गए. इसके जवाब में उन्हें अपने टिकट का रिफंड मांगते भी देखे जा सकते हैं. वीडियो को फैन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया जो जंगल की आग की तरह वायरल हो गया.
रिफंड मांगने जुटे फैंस
वीडियो में लड़की ने कैप्शन में लिखा था, मैं SRK (Shah Rukh Khan) की मूवी देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थी. लड़की ने वीडियो में हॉल का पूरा सीन भी दिखाया है, जहां लोग टिकट का रिफंड मांगने के लिए खड़े हैं. लड़की को बोलते हुए देखे जा सकता है, ''उन्होंने दूसरा पार्ट चला दिया और 1 घंटे में लिखा आ गया इंटरवेल, हम सोच रहे हैं विलेन मर गया अब इंटरवेल कैसे आ सकता है.'' लड़की ने ये भी बताया ये उनकी जिंदगी में उनके साथ पहली बार हुआ है.
फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
पोस्ट करने के ठीक एक दिन बाद, वीडियो को 3.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, सोशल मीडिया इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह आज इंटरनेट पर सबसे दुखद बात है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "भले ही आपको रिफंड मिल गया हो, फिर भी उन्होंने आपके लिए एसआरके की फिल्म को बर्बाद कर दिया." एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "सबसे मजेदार हिस्सा शुद्ध है थिएटर में किसी को पता ही नहीं चला.''
Source : News Nation Bureau