बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जीरो' बीजिंग (Beijing) इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. फिल्म फेस्टिवल में इस साल दिखाई जाने वाली यह आखिरी फिल्म होगी. यह फेस्ट 13 से 20 अप्रैल तक चलेगा और इसमें सबसे पहले 'द कम्पोजर' नामक फिल्म दिखाई जाएगी. इस फिल्म का निर्माण चीन और कजाकिस्तान ने किया है. 'वेराइटी डॉट कॉम' के अनुसार, 'जीरो' का फेस्ट में दिखाया जाना यह दर्शाता कि भारतीय फिल्में चीनी दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Birthday Special: अभिनेत्री परवीन बाबी को शोहरत तो बहुत मिली पर जिन्दगी की आखिरी शाम हुई गुमनाम
पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है जो सेरेब्रल पाल्सी कि शिकार (अभिनेत्री अनुष्का शर्मा) वैज्ञानिक और एक प्रसिद्ध अभिनेत्री (कैटरीना कैफ) से प्रेम करता है.
Source : IANS