शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के घर अब खुशियां वापस लौट आईं हैं, जो मसला उनके घर लंबे समय से चल रहा है अब उसमें उनको राहत मिल गई है. दरअसल, उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में पूरी तरह निर्दोष पाए गए हैं. अगर मामले की बात की जाए तो आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा था. यह क्रूज 2 अक्टूबर की रात को समुद्र के बीच में गोवा जा रहा था. वहीं अब ड्रग्स मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर 28 मई 2022 को आर्यन पर लगे सभी चार्जेस हटा दिए गए हैं.
यह भी जानिए - तब्बू के इस खुफिया प्रोजेक्ट की हो रही है चर्चा, पूरी स्टोरी जानकर उड़ जाएंगे होश
आपको बता दें, NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजय सिंह के अनुसार जब ड्रग्स केस को लेकर आर्यन खान (Aryan Khan) से उन्होंने बातचीत की तब किंग खान के लाडले ने कहा था, 'सर, आपने मुझे इंटरनेशनल ड्रग तस्कर बना दिया है. मैं ड्रग्स में पैसा लगाता हूं. क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उन्हें मेरे पास कोई ड्रग्स नहीं मिले. इसके बावजूद उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया. सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद किया है.
मुझे इतने सप्ताह जेल में क्यों बिताने पड़े. क्या मैं वास्तव में इसके लायक था? 'संजय सिंह ने ये भी बताया कि, शाहरुख खान ने रोते हुए उनसे कहा था कि, लोग उन्हें ‘राक्षस’ के रूप में चित्रित कर रहे हैं, लेकिन वह और मजबूत हो रहे हैं.'