बॉलीवुड नायक नहीं खलनायक के रूप में अपनी अहम पहचान बनाई साथ ही लोगों को यह बात भी बताई , की आप अपने काम से आगे बढ़ते है नाकि अच्छे और बुरे किरदार से यह सीख हमें शक्ति कपूर ने दी . और बॉलीवुड के फेमस के जाने-माने विलेन और कॉमेडियन शक्ति कपूर का आज जन्मदिन है. जो उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खास है.शक्ति कपूर को भला कौन नहीं जानता है. शक्ति एक लंबे समय से फैंस के बीच राज कर रहे हैं.शक्ति कपूर का आज जन्मदिन है. शक्ति कपूर ने फिल्मों में हर प्रकार के रोल किए हैं.आपको बतादें कि शक्ति कपूर का जन्म दिल्ली के करोलबाग में 3 सितंबर 1952 को हुआ था. दिल्ली के करोलबाग से बॉलीवुड को एक अच्छा अभिनेता मिला था. शक्ति कपूर का असली नाम सुनील कपूर है.
यह भी पढ़े :विवेक ओबेरॉय के जन्मदिन पर जानें उनकी कुछ निजी बातें
शक्ति कपूर ने फिल्मों में जितने निगेटिव किरदार निभाए उतने ही कॉमिक किरदार निभाए दोनों ही अंदाज में शक्ति कपूर को खूब पसंद किया गया साथ ही अपने एक्टिंग के जरिए हर किसी का दिल भी जीता है. एक ऐसा दौर था जब शक्ति की कॉमेडी के फैंस दीवाने थे. गोविंदा के साथ फिल्मों में शक्ति कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.साथ ही यह जोड़ी काफी फेमस रही है. शक्ति कपूर के करियर की कुछ खास बातों से आज हम आपको रूबरू करवाएंगे.शक्ति कपूर का सली नाम सुनील कपूर है. शक्ति कपूर ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत 1977 में की थी .उनकी पहली फिल्म ‘खेल खिलाड़ी का’ थी. फिल्म "खेल खिलाड़ी का" में लीड रोल में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ नजर आए थे. इसके साथ ही शक्ति ‘कुर्बानी’ और ‘रॉकी’ में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई थी. इन दोनों फिल्मों से ही शक्ति कपूर के करियर को एक अहम पहचान मिली थी. इन फिल्मों में शक्ति की एक्टिंग का लोहा मान लिया गया था.इसके साथ ही इन फिल्मों में शक्ति कपूर को काफी पंसद किया गया था.आपको बता दें कि दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने ही शक्ति कपूर को बतौर विलेन फिल्म ‘रॉकी’ के लिया था.
- HIGHLIGHTS
- शक्ति कपूर का जन्म दिल्ली के करोलबाग में 3 सितंबर 1952 को हुआ था
- शक्ति कपूर ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत 1977 में की थी
- शक्ति कपूर का असली नाम सुनील कपूर है
Source : Bhasha/News Nation Bureau