Advertisment

Sharmila Tagore Cried: अपनी फिल्म देखकर क्यों रो रही हैं शर्मिला ?

लीजेंड्री एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर कमबैक करने वाली हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Sharmila Tagore

शर्मिला टैगोर की गुलमोहर 3 मार्च को रिलीज हो रही है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

दिल्ली: लीजेंड्री एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर कमबैक करने वाली हैं. उनकी फिल्म 'Gulmohar' 3 मार्च को रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म को लेकर वह जितनी एक्साइटेड हैं उतनी ही इमोशनल भी हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह वह ये फिल्म तीन बार देख चुकी हैं और तीनों बार वह बुरी तरह रोई हैं. Sharmila Tagore ने यह बात 27 फरवरी को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग के दौरान कही. 

उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन बार फिल्म देखी और तीनों बार वह खुद को रोक नहीं पाईं. हर बार बुरी तरह रो पड़ीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में वह सभी दर्शकों और फैन्स को उनके प्यार के लिए शु्क्रिया कह रही हैं और उनसे अपील कर रही हैं कि वे भी फिल्म देखें.

क्या कह रही हैं शर्मिला?

वायरल वीडियो में Sharmila Tagore कहती हैं, आप सभी लोगों का शुक्रिया. उम्मीद करती हूं कि आप सभी को फिल्म पसंद आएगी. मैंने यह फिल्म अब तीसरी बार देखी है. मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं पर फिर भी खूब रोई. मनोज बाजपेयी और सूरज शर्मा जैसे एक्टर्स के साथ काम करके आप रो पड़ेंगे. लेकिन मुझे यंग जनरेशन का साथ पसंद है. ये खुद ही अपने लिए चीजें मुश्किल कर लेते हैं. ये आसानी से पापा से पैसे लेकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं पर इन्हें खुद को सजा देनी होती है. खुद को मुश्किल में डालना होता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjoy K Roy (@sanjoykroy)

क्या है गुलमोहर की कहानी ?

बत्रा परिवार के इर्द गिर्द घूमती गुलमोहर एक फैमिली फिल्म है. मुश्किल तब आती है जब परिवार अपने 34 साल पुराने घर को छोड़कर कहीं और जाने लगता है. इन हालातों में परिवार के हर रिश्ते को परखने का समय आता है. बता दें कि गुलमोहर के जरिए शर्मिला टैगोर 12 साल फिल्मी पर्दे पर लौट रही हैं. यह फिल्म 3 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म को Rahul V Chittella ने डायरेक्ट किया है.

Manoj Bajpayee sharmila tagore gulmohar
Advertisment
Advertisment
Advertisment