शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं. दरअसल, राज को पिछले साल एडल्ट फिल्म मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं हाल ही में राज (Raj Kundra) ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए सीबीआई से संपर्क किया है. इसके साथ ही राज ने अपने ट्विटर का सहारा लेते हुए, राज ने केंद्रीय एजेंसी को पत्र लिखा है कि, 'मुट्ठी भर भ्रष्ट व्यक्ति पूरे संगठन का नाम खराब करते हैं. अभी तो समय की ही बात है! #सीबीआई #जांच #मीडियाट्रियल #सत्य #भ्रष्टाचार (एसआईसी).
इससे पहले राज ने इसी मामले में अपनी जमानत के एक साल बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'आर्थर रोड से आज रिहा हुआ एक साल यह समय की बात है न्याय मिलेगा! सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी! शुभचिंतकों का शुक्रिया और ट्रोलर्स को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे और मजबूत बनाया.'
यह भी जानिए - मराठी फिल्म सुमी और राज्य मध्य प्रदेश ने अपने नाम किया राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
आपको बता दें कि हाल ही में राज (Raj Kundra) ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए दावा किया है कि 'उन्हें इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने फंसाया था. उन्होंने मामले की जांच की मांग की है.' इसके अलावा राज (Raj Kundra) ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि, 'मैं एक साल से मौन में रह रहा हूं; मीडिया ट्रायल से टूट गया और आर्थर रोड जेल में 63 दिन बिताए. मैं अदालतों से न्याय चाहता हूं, जो मुझे पता है कि मुझे मिलेगा, और मैं विनम्रतापूर्वक इन अधिकारियों के खिलाफ जांच का अनुरोध करता हूं.'