पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी', इसके पीछे है बड़ी वजह

फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा गुरु और संरक्षक के रूप में नजर आएंगे। यह 16 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज हो चुकी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी', इसके पीछे है बड़ी वजह

मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (ट्विटर)

Advertisment

नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' आज देशभर में रिलीज हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान में नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' को रिलीज नहीं करेंगे। इसकी वजह है फिल्म का भारतीय सेना पर आधारित होना।

जैसे की हम सब जानते हैं कि फिल्म को कश्मीर के सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के शिविर में फिल्माया गया है। यह वही जगह है, जहां हाल ही में हमला हुआ।

ये भी पढ़ें: पैडमैन: अक्षय कुमार ने सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई

इससे पहले भी 'एक था टाइगर', 'बेबी', 'नाम शबाना', 'रुस्तम', 'टाइगर जिंदा है' जैसी तमाम फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया गया।

अक्सर देशभक्ति और भारतीय सेना पर आधारित फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने दिया जाता।

फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा गुरु और संरक्षक के रूप में नजर आएंगे। वहीं अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 16 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में लें विटामिन-डी, नहीं तो मोटापे से परेशान होंगे बच्चे!

Source : IANS

aiyaary
Advertisment
Advertisment
Advertisment