पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की ताबड़तोड गोलियां चलाकर की गई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो शूटर हैं जिनहोने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी. पुलिस ने इन तीनों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए एक शूटर का नाम प्रियव्रत उर्फ फौजी है जो सोनिपत हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक ये ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक, प्रियव्रत ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश और प्लानिंग की थी हत्या के वक्त प्रियव्रत फौजी गोल्डी बरार के संपर्क में था.
यह भी पढ़ें: Tiger Shroff ने मारी जबरदस्त बैकफ्लिप, Video देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स
Manpreet Manu riding in this Corolla car fired at Moose Wala. Soon after the incident Manpreet Manu and Roopa left. Priyavrat lead module also left the spot after the incident: Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/FOi6XYOFga
— ANI (@ANI) June 20, 2022
Special Cell has arrested Priyavrat Fauji, Kashis alias Kuldeep and Keshav who transported the shooters of the Bolero module after the incident. Three pistols, one assault rifle, eight grenades and one part of AK47 series of rifle were recovered: Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/xtFMNh3UyK
— ANI (@ANI) June 20, 2022
प्रियव्रत मूसेवाला की हत्या से पहले फतेहगढ़ के एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में नजर आया था इसके अलावा मूसेवाला की हत्या में शामिल एक और शूटर झझ्झर हरियाणा के रहने वाले कशिश उर्फ कुलदीप को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. कुलदीप हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था. ये भी फतेहगढ़ में पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में नजर आया था स्पेशल सेल ने एक और तीसरे शक्स को गिरफ्तार किया है. उसका नाम केशव कुमार है जो बठिंडा पंजाब का रहने वाला है केशव ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सभी शूटर्स को भागने में मदद की थी. इनके पास से काफी विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं स्पेशल सेल इन तीनों से पूछताछ कर रही है.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहर के गांव में गैंगस्टरों ने हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब पुलिस विभाग द्वारा सिद्धू मूसे वाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा हटाने के एक दिन बाद हुई थी.