पाकिस्तानी फैन को अदनान सामी का जवाब, 'ईद सिर्फ आपकी नहीं है'

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पाकिस्तानी फैन को अदनान सामी का जवाब, 'ईद सिर्फ आपकी नहीं है'

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी (IANS)

Advertisment

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है।

साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले गायक ने प्रशंसक से किसी भी जश्न को 'भारत-पाकिस्तान का मुद्दा' बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया।

अदनान ने रविवार को ट्विटर पर अपने 637,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी।

इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, 'लव फ्राम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे।'

अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, 'माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है। कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें। वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं।'

और पढ़ें: इच्छामृत्यु पर बनी फिल्म 'प्यूपा' मई में होगी रिलीज़, सेंसर बोर्ड से मिली मंज़ूरी

उन्होंने जवाब के अंत में अपने गीत 'कभी तो नजर मिलाओ' की लाइन को लिखा।|

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है।

और पढ़ें: 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में नहीं दिखेंगे मशहूर गुलाटी, नए शो के लिए दी बधाई

 

Source : IANS

Adnan Sami pakistani fan
Advertisment
Advertisment
Advertisment